Sunday, December 22, 2024
Homeराजनीतिबिहार में चूड़ा चट कर गए MY: जिसने नीतीश कुमार के लिए कहा था...

बिहार में चूड़ा चट कर गए MY: जिसने नीतीश कुमार के लिए कहा था ‘%ड़े की सरकार’, उस बाहुबली के करीबी भी बने मंत्री

राजद कोटे से एक केवल एक भूमिहार एमएलसी कार्तिक सिंह को मंत्री बनाया गया है। यह चौंकाने वाला है, क्योंकि 'भूरा बाल साफ करो' वाली पार्टी पिछले कुछ समय से 'भूमिहार का चूड़ा, यादव जी का दही' का नारा दे रही थी। खुद तेजस्वी यादव राजद के ए टू जेड पार्टी होने का दावा कर रहे थे।

जब भी बिहार की राजनीति की बात होती है, उसे जातीय समीकरणों के लिहाज से तौला जाता है। जंगलराज के पूर्व के अनुभवों की वजह से हर राजनीतिक फैसले की क्राइम फाइल खँगाली जाती है। नीतीश कुमार ने मंगलवार (16 अगस्त 2022) को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इन दोनों मापदंडों पर उनकी उनकी नई कैबिनेट का भी विश्लेषण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित बिहार में कैबिनेट सदस्यों की कुल संख्या 33 है। इनमें लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप) के अलावा चार यादव मंत्री राजद कोटे से हैं। जदयू ने इसी बिरादरी से बिजेंद्र यादव को मौका दिया है। जेडीयू, राजद और कॉन्ग्रेस के कोटे से चार मुस्लिम भी मंत्री बने हैं। राजद कोटे से बने दो मुस्लिम मंत्री विधान परिषद के सदस्य हैं। यानी, मंत्रिमंडल गठन में राजद ने ‘माई (मुस्लिम+यादव)’ के उस समीकरण का पूरा ध्यान रखा है जो लालू यादव का बनाया हुआ है।

राजद ने किसी ब्राह्मण को मंत्री नहीं बनाया है। न भूमिहारों को वैसा भाव दिया है, जैसा विपक्ष में रहते हुए हाल-फिलहाल में तेजस्वी यादव संदेश दे रहे थे। राजद कोटे से एक केवल एक भूमिहार एमएलसी कार्तिक सिंह को मंत्री बनाया गया है। यह चौंकाने वाला है, क्योंकि ‘भूरा बाल साफ करो’ वाली पार्टी पिछले कुछ समय से ‘भूमिहार का चूड़ा, यादव जी का दही’ का नारा दे रही थी। खुद तेजस्वी यादव राजद के ए टू जेड पार्टी होने का दावा कर रहे थे।

भूमिहार जाति से आने वाले जिस कार्तिक सिंह को मंत्री बनाया गया है, उनकी सबसे बड़ी ताकत बाहुबली अनंत सिंह का करीबी होना है। बताया जाता है कि नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से ही अनंत सिंह अपने इस विश्वस्त के लिए जेल से लॉबिंग कर रहे थे। कार्तिक सिंह का मंत्री बनना इस सरकार में अनंत सिंह की अहमियत बताता है। हाल ही में अपनी विधायकी गँवाने वाले अनंत सिंह पिछले कुछ सालों से नीतीश सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर थे। कई मौकों पर उन्हें इस सरकार के लिए अमर्यादित शब्द का प्रयोग करते हुए भी सुना गया। ऐसे ही एक मौके पर उन्होंने नीतीश कुमार की पुरानी सरकार को ‘%ड़े की सरकार’ बता दिया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘गृहयुद्ध छेड़ना चाहते हैं राहुल गाँधी’: कॉन्ग्रेस नेता को 7 जनवरी को बरेली की कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, सरकार बनने पर जाति...

राहुल गाँधी ने अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए कहा था कि यदि कॉन्ग्रेस केंद्र में सरकार बनाती है, तो वह वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण करेगी।

कानपुर में 120 मंदिर बंद मिले: जिन्होंने देवस्थल को बिरयानी की दुकान से लेकर बना दिया कूड़ाघर… वे अब कह रहे हमने कब्जा नहीं...

कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने एलान किया है कि सभी मंदिरों को कब्ज़ा मुक्त करवा के वहाँ विधि-विधान से पूजापाठ शुरू की जाएगी
- विज्ञापन -