उत्तर प्रदेश की महाराजगंज पुलिस ने प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाले मुबारक अली को गिरफ्तार किया है। उसने फेसबुक के जरिए मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। महाराजगंज पुलिस ने सोमवार (22 अगस्त 2022) को बताया कि फर्जी फेसबुक आईडी (Facebook ID) बनाकर धमकी दी गई थी। अली के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
फर्जी facebook id बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम धमाके से उड़ानें की धमकी देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से घटना में प्रयुक्त ०२ मोबाइल बरामद करते हुए थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक करवाई करते हुए चालान मा० न्यायालय किया गया। pic.twitter.com/JeGKje8Z2Y
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) August 22, 2022
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मुबारक अली कोतवाली थाना क्षेत्र के मटिहानिया गाँव का रहने वाला है। उसने कुछ दिन पहले ही फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। गिरफ्तार के बाद बताया कि पड़ोसी बसालत अली को फँसाने के लिए उसने ऐसा किया था। मुबारक ने फेसबुक पर फेक आईडी बसालत के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके ही बनाई थी। इस आईडी से उसने हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक कमेंट भी किए थे।
फर्जी facebook id बनाकर गोरखनाथ मंदिर को बम धमाके से उड़ानें की धमकी देने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) August 22, 2022
थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।
प्रकरण के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा दी गई बाइट 👇 pic.twitter.com/wqpoaAPh1X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुबारक अली ने गाँव के ही बसालत अली से 40 हजार रुपए उधार लिए थे। वह पैसा नहीं लौटाना चाहता था। इसके कारण उसने बसालत को फँसाने की साजिश रची। बसालत के नंबर का इस्तेमाल कर फेक आईडी बनाई। उससे धमकी दी ताकि बसालत फँस जाए। लेकिन जाँच में वह पकड़ा गया।