जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद से पाकिस्तान की सेना और सरकार जो बौखलाहट दिखा रही है उसका फायदा वहाँ के असामाजिक तत्वों ने उठाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में लाहौर स्थित महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है।
The nine-feet statue was unveiled at the Lahore Fort in June.https://t.co/FMH6RkUHqT
— India Today (@IndiaToday) August 11, 2019
इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि, महाराजा रणजीत सिंह की 9 फुट ऊँची प्रतिमा का अनावरण लाहौर किले में इसी साल जून में किया गया था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ ईशनिंदा कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया मौलाना खैम रिज्वी तहरीक-लब्बैक नाम के संगठन से जुड़ा है। बता दें कि, महाराजा रणजीत सिंह सिख साम्राज्य के नेता थे जिन्होंने 19 वीं शताब्दी में उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर में शासन किया था।
किले की देखरेख करने वाली अर्ध सरकारी संगठन वर्ल्ड सिटी ऑफ लाहौर अथॉरिटी ने बकरीद के बाद प्रतिमा ठीक कराने की बात कही है।