Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजनवरात्रि में 'सेक्स तंत्र कैंप', ₹15000 में पूरी ट्रेनिंग: विवादित विज्ञापन देख पुणे में...

नवरात्रि में ‘सेक्स तंत्र कैंप’, ₹15000 में पूरी ट्रेनिंग: विवादित विज्ञापन देख पुणे में लोग भड़के, केस दर्ज होने के बाद प्रोग्राम रद्द

'सेक्स-तंत्र' विज्ञापन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद और पुणे में मचे बवाल के बीच पुणे पुलिस की सोशल यूनिट ने इस मामले की जाँच की। जाँच के दौरान, सामने आया कि प्रयागराज निवासी रवि सिंह ने 'सेक्स तंत्र' का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अब पुलिस ने ये मामला दर्ज कर लिया है।

महाराष्ट्र के पुणे में नवरात्रि के दौरान ‘सेक्स तंत्र’ कैंप के आयोजन को लेकर बवाल मचा हुआ था। जिसके बाद इस आयोजन को रद्द कर दिया गया है। साथ ही पुणे पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ FIR दर्ज की है जिस पर सोशल मीडिया पर ‘सेक्स तंत्र’ के आयोजन को लेकर विवादित विज्ञापन शेयर करने का आरोप है।

ऑपइंडिया के पास उपलब्ध विवादित विज्ञापन में लिखा था कि नवरात्रि में स्पेशल ‘सेक्स तंत्र’ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में 3 दिन और 2 रात का ‘सेक्स तंत्र’ कोर्स कराया जाएगा जो ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ की ओर से पुणे में हो रहा है।

विज्ञापन के अनुसार, ‘सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन’ ने इस कैंप में युवाओं की सेक्स ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू किया था। जिसमें, रेसिडेंशियल कैंप के लिए 15,000 रुपए फीस निर्धारित की गई थी। यह आयोजन 1-3 अक्टूबर के बीच आयोजित होना था। इस स्पेशल कैंप में अलग-अलग सेक्स टेक्निक्स की ट्रेनिंग दी जानी थी। यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस विज्ञापन के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद और पुणे में मचे बवाल के बीच पुणे पुलिस की सोशल यूनिट ने इस मामले की जाँच की थी। जाँच के दौरान, सामने आया कि प्रयागराज निवासी रवि सिंह ने ‘सेक्स तंत्र’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

इसके बाद, पुलिस ने आरोपित रवि सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपित रवि सिंह ने इस विज्ञापन को सोशल मीडिया में शेयर करने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपित ने कहा है कि उसने सत्यम शिवम सुंदरम फाउंडेशन की ओर से इसे शेयर किया था। यह फाउंडेशन उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड है। फिलहाल, आरोपित रवि सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुणे पुलिस के सामाजिक सुरक्षा प्रकोष्ठ के सीनियर इंस्पेक्टर विजय कुंभार ने कहा है, “इस बारे में जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने इसके आयोजकों से संपर्क किया था। जहाँ, पता चला कि आयोजक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जब आयोजक को बताया गया कि वे इस तरह के कैंप का आयोजन नहीं कर सकते, तो आयोजकों ने कहा कि वह इसे रद्द कर देंगे।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -