Friday, November 22, 2024
Homeदेश-समाजमूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आई बाढ़, 8 लोगों की मौत: पश्चिम बंगाल...

मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में आई बाढ़, 8 लोगों की मौत: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी हादसे में अभी भी तलाशी अभियान जारी

एक स्थानीय निवासी ने कहा, "अगर प्रशासन ने भारी बारिश और जल स्तर में वृद्धि की संभावना के बारे में चेतावनी दी होती, तो यह दुर्घटना टल सकती थी।"

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान बुधवार (5 अक्टूबर 2022) रात को बड़ा हादसा हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलपाईगुड़ी में माल नदी (Mal River) में विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ से 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं।

जलपाईगुड़ी की जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा बसु ने कहा, “एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई है। 13 अन्य घायल हो गए। 50 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है। डाउनस्ट्रीम में अभी भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वहाँ अभी भी बारिश हो रही है।”

एसपी देवर्षि दत्ता के मुताबिक, कई लोग नदी में बह गए हैं। एनडीआरएफ और नागरिक सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। बचाव कार्य जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी के तट पर जमा हुए थे। अचानक आई बाढ़ के कारण चंद सेकेंड में ही पानी का स्तर 6 इंच से बढ़कर 3.5 फुट हो गया। बाढ़ में कई वाहन भी बह गए हैं, जिनमें मूर्तियों को लेकर आया गया था। इसके साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुँचा है। प्रशासन के अनुसार सभी पीड़ितों की पहचान कर ली गई है।

एक स्थानीय निवासी राजेन मुर्मू ने कहा, “अगर प्रशासन ने भारी बारिश और जल स्तर में वृद्धि की संभावना के बारे में चेतावनी दी होती, तो यह दुर्घटना टल सकती थी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस घटना पर दुख जताया है। पीएम ने कहा, “पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हुए हादसे से दुखी हूँ। इस हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ।”

घटना का वीडियो शेयर करते हुए बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह इस खबर से दुखी हैं कि माल नदी में अचानक आई बाढ़ में कई लोगों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने अधिकारियों से बचाव प्रयासों को तेज करने और संकट में फँसे लोगों को सहायता प्रदान करने को कहा है। ट्वीट में उन्होंने लिखा “मैं जलपाईगुड़ी के डीएम और मुख्य सचिव पश्चिम बंगाल से अनुरोध करता हूँ कि वे बचाव के प्रयासों को तत्काल तेज करें और संकट में पड़े लोगों को सहायता प्रदान करें।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -