बिग बॉस-16 में साजिद खान की एंट्री को लेकर बवाल अभी थमा नहीं है। सोशल मीडिया पर सवाल उठने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। इसमें माँग की गई है कि शो से साजिद खान को हटाया जाए।
बता दें कि साजिद खान ने बिग बॉस-16 में 1 अक्टूबर को एंट्री की थी। वो इस शो में घर के सदस्य के तौर पर आए हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष ने पत्र में इस बात पर गौर करवाया कि कम से कम 10 महिलाएँ साजिद पर यौन शोषण के आरोप लगा चुकी हैं।
इन आरोपों के कारण उन्हें साल 2018 में हाउसफुल-4 में डारेक्टर पद से भी हटा दिया गया था। ऐसे में कुछ साल बाद उसका बिग बॉस में घर का सदस्य बनकर आना दुर्भाग्यपूर्ण है। ये शो बड़े-बच्चे सब देखते हैं ऐसे में एक यौन आरोपित को लाना बेहद गलत है।
Delhi Commission for Women (DCW) chief @SwatiJaiHind has written letter to I&B Minister Anurag Thakur demanding the removal of Sajid Khan from #BiggBoss16 over allegations of sexual harassment levelled against him by several women during the #MeToo movement
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 10, 2022
पत्र में कहा गया कि इस तरह साजिद को घर में लाना मतलब उन्हें एक अवसर देना है जिसमें वो अपने कुकर्मों पर लीपापोती कर सकें और अपने आपको भारतीय दर्शकों के सामने दोबारा आने के लिए तैयार कर सकें।
मालीवाल ने अनुरोध किया है कि अनुराग ठाकुर इस मामले में हस्तक्षेप करें और साजिद खान को पर्दे पर आने से रोकने के लिए कोई कदम उठाएँ। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह इस मामले में उनका साथ दें।
उनका कहना है कि इस तरह साजिद खान का शो में दाखिल करना बताता है कि कैसे इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपमानजनक कृत्य करने के बावजूद कुछ मर्द बिना परिणाम भुगते बच निकलते हैं। ये उन महिलाओं का अपमान है जो यौन अपराधियों के विरुद्ध आवाज उठाती हैं। स्वाति ने अपील की है कि साजिद खान को बिग बॉस शो से बाहर किया जाए।
अपने पत्र में उन्होंने उन 10 महिलाओं के आरोपों को भी जोड़ा है जिन्होंने साजिद खान का मीटू के दौरान नाम लिया। इसमें बताया गया कि कैसे कभी साजिद ने किसी पीड़िता को जबरन किस किया, किसी से उसके अंडरगार्मेंट उताने को कहे, किसी के सामने प्राइवेट पार्ट निकाला, किसी से पूछा कि ‘क्या तुम 100 करोड़ में कुत्ते के साथ सेक्स करोगी।’
साजिद खान के ख़िलाफ़ 10 महिलाओं ने #MeToo मूव्मेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को Bigg Boss में जगह दी गयी है जो कि पूरी तरह ग़लत है। मैंने @ianuragthakur जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएँ! pic.twitter.com/4ao9elyvkk
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 10, 2022
उल्लेखनीय है कि साजिद खान पर ‘मी टू’ (MeeToo) कैंपेन के दौरान 9-10 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद इन आरोपों के आधार पर द इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (IFTDA) ने उनके फिल्में डायरेक्ट करने पर रोक लगा दी थी। शनिवार (1 अक्टूबर, 2022) को जब साजिद खान ‘बिग बॉस’ के मंच पर पहुँच तो उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) से बातचीत करते हुए अपना दुखड़ा रोया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने के बाद भी हाउसफुल 4 का क्रेडिट उनसे छीन लिया गया और बीते 4 सालों में उन्हें किसी ने कोई काम नहीं दिया।