उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में देर रात एक हिंदू लड़की के घर में घुसे मुस्लिम युवक की मौत के बाद से तनाव पैदा हो गया है। घटना रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के इस्लामनगर की है। मृत युवक की पहचान 19 साल के जियाउर्रहमान के तौर पर हुई है। जिस लड़की के घर में वह घुसा था, उसे मीडिया रिपोर्टों में जियाउर्रहमान की प्रेमिका बताया गया है।
रिपोर्टों के अनुसार जियाउर्रहमान मंगलवार (1 नवंबर 2022) की देर रात लड़की के घर में घुसा था। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने पकड़कर उसकी पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जब पहुँची तो युवक घायल था। उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसकी कथित प्रेमिका ने भी फाँसी लगा ली।
युवक-युवती के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण इस घटना के बाद से तनाव पसरा हुआ है। इसे देखते हुए गाँव में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आरोप है कि जियाउर्रहमान युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करते पकड़ा गया था।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृत युवक-युवती एक साथ पढ़ाई कर रहे थे। ही क्लास में पढ़ते थे और बीएससी कर रहे थे। कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि जियाउर्रहमान को युवती के परिजन बुलाकर अपने घर ले गए और फिर उसकी पिटाई की। सहारनपुर पुलिस ने बुधवार (2 नवंबर 2022) को ट्वीट कर बताया है कि पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है। युवक और युवती के परिजनों से बातचीत की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
#SaharanpurPolice#घटनास्थल_निरीक्षण
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) November 2, 2022
➡️#थाना_रामपुर_मनिहारान के ग्राम इस्लामनगर में हुई घटना का मौके पर पहुँचकर #SSP_SAHARANPUR द्वारा किया गया घटनास्थल का निरीक्षण, दोनो परिवारजनोंं से की वार्ता ‼️#UPPolice @NewsStateHindi@News18UP@AmarUjalaNews pic.twitter.com/iG0N9cLwv6
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया है, “रात्रि में कुछ लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई करने की सूचना मिली थी। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।। इसके बाद युवती ने भी फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों पक्षों में से अभी किसी भी पक्ष की तरफ से तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा । गाँव में फ़िलहाल शांति है और मौके पर पुलिस बल मौजूद हैं।”