Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजमुंबई के 'इस्लाम जिमखाना' में नहीं होगा इंटरनेशनल हलाल शो, विरोध के बाद रद्द:...

मुंबई के ‘इस्लाम जिमखाना’ में नहीं होगा इंटरनेशनल हलाल शो, विरोध के बाद रद्द: यहीं के जनरल सेक्रेटरी ने स्तनों पर हाथ रख महिला को दिया था धक्का

"हमें संदेश मिला कि कुछ संगठन हलाल शो के आयोजन का विरोध कर रहे हैं और हमने शांति और कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए इस शो को रद्द कर दिया। हम शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं।"

मुंबई में मरीन ड्राइव के पास स्थित ‘इस्लाम जिमखाना (Islam Gymkhana)’ ने हिंदू संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद 12 और 13 नवंबर को होने वाले ‘इंटरनेशनल हलाल शो इंडिया’ को रद्द कर दिया है। रिपोर्टों के अनुसार, फूड से लेकर कॉस्मेटिक्स तक 100 से अधिक हलाल व्यवसायों को इस कार्यक्रम में भाग लेना था। शो में डेयरी, मांस प्रोडक्ट, अनाज, नट, दालें, स्नैक्स, फल, सब्जियाँ, कॉस्मेटिक्स, कपड़े, जूस और पेय पदार्थ के अलावा चमड़े के कपड़े जैसे उत्पादों का प्रदर्शन किया जाना था।

‘इस्लाम जिमखाना’ के अध्यक्ष यूसुफ अब्राहनी (Yusuf Abrahni) ने ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को बताया, “हमें संदेश मिला कि कुछ संगठन हलाल शो के आयोजन का विरोध कर रहे हैं और हमने शांति और कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए इस शो को रद्द कर दिया। हम शांति को बढ़ावा देना चाहते हैं और जिस समय में हम रह रहे है, इसमें ऐसे शो को अनुमति देना समझदारी नहीं होगी।” आयोजकों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि शहर में कोरोना महामारी के दौरान एक हलाल शो सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था और उस वक्त किसी ने भी इसका विरोध नहीं किया था।

मालूम हो कि इसी तरह का एक शो इस्लाम जिमखाना में 25-26 जनवरी, 2020 के बीच ‘हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया’ के सहयोग से आयोजित किया गया था। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते ‘हिंदू जनजागृति समिति’ संगठन ने ‘हलाल शो‘ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आयोजन ‘इकोनॉमिक जिहाद’ का हिस्सा है और अधिकारियों से इस आयोजन को रोकने की माँग की। कुछ अन्य संगठन भी शो के खिलाफ सामने आए। ‘हलाल व्यापार मेला’ रद्द करने के लिए सोशल मीडिया पर भी अभियान भी चल रहा है।

दरअसल, आयोजक इस आयोजन में इंटरेस्ट फ्री फाइनेंस, हलाल ई-कॉमर्स, हलाल पर्यटन और मुस्लिम-अनुकूल अस्पतालों को बढ़ावा देते हैं। यह व्यापार मेला हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होता था, जो इन उत्पादों को हलाल सर्टिफिकेशन प्रदान करता है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई का इस्लाम जिमखाना (Islam Gymkhana) खासा विवादों में रहा। एक महिला सदस्य ने जिमखाना के जनरल सक्रेटरी नुरुल अमीन और मेंबर रयान रजमी पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। एक र‍िपोर्ट के मुताबिक, 21 अक्टूबर 2022 को शाम 7 बजे पीड़िता एक्सरसाइज करने के बाद कपड़े बदल रही थी, तभी नुरुल अमीन चेंजिंग रूम में घुस आया और पीड़िता को गलत तरीके से छुआ।

पीड़िता ने बताया था, “जब नुरुल अमीन अंदर घुसा तो मैंने ऊपर के कपड़े नहीं पहने थे। अंदर आने के बाद नुरुल ने मेरे दोनों स्तनों पर हाथ रखकर मुझे धक्का दिया और मैं गिर गई। इसके बाद मैं उठी और टी शर्ट पहनकर बाहर निकल गई।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -