बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लंबे समय बाद खुद को एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं। अगले साल उनकी तीन फिल्में ‘पठान’, ‘डंकी’, और ‘जवान’ रिलीज होने वाली है। एक कार्यक्रम के दौरान जब अभिनेता से उनकी आने वाली फिल्मों ‘पठान’, ‘डंकी’ और ‘जवान’ के बारे में पूछा गया कि क्या वह इन्हें लेकर नर्वस तो नहीं हैं? इस पर उन्होंने कहा, “मुझे घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होंगी।”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई में दो दिन पहले (12 नवंबर, 2022) एक्सपो सेंटर में आयोजित शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 (Sharjah International Book Fair 2022) के 41वें संस्करण के दौरान शाहरुख खान से उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में बात की गई। इवेंट में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर नर्वस हैं, तो इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उनको नहीं लगता कि उन्हें घबराने की जरूरत है, क्योंकि वे सभी फिल्में सुपरहिट साबित होंगी।
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि आप यह घमंड में तो नहीं बोल रहे हैं, तो उन्होंने आगे कहा कि उनका बयान ‘अहंकारी’ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि यह उनका विश्वास है, जिसके साथ वह सोते हैं। यही विश्वास एक 57 वर्षीय इंसान को स्टंट करने और दिन में 18 घंटे काम करने के लिए प्रेरित करता है।
शाहरुख के शब्दों में, “अगर मुझे यह विश्वास नहीं होता कि मैं एक ऐसा प्रोडक्ट बना रहा हूँ, जिसे बहुत से लोग पसंद करने जा रहे हैं तो मैं ऐसा नहीं कर पाऊँगा। इसलिए यह कोई अहंकारी बयान नहीं है। यही मैं मानना चाहता हूँ। यह एक बच्चे जैसा विश्वास है कि देखो, मैंने अपना बेस्ट किया है, मैंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है, मैं अच्छे नंबर्स के साथ पास होने जा रहा हूँ।”
उन्होंने अपनी मैथ्स की परीक्षा को याद किया कि उन्होंने उस वक्त बहुत अच्छा किया था, लेकिन उन्हें 100 में से केवल 3 नंबर मिले। इसके बाद वह कहते हैं, “कभी-कभी फिल्मों के साथ भी ऐसा होता है। मैं एक जीरो बनाता हूँ। कभी-कभी मेरी कोशिशें सामने आ जाती हैं जैसे कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे।”