दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) के तिहाड़ जेल में मसाज करवाते और कई तरह का भोजन करते हुए दो वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो को लेकर सत्येंद्र जैन ने दिल्ली की अदालत में एक याचिका दायर की है। इस संबंध में अदालत ने तिहाड़ जेल प्राधिकरण को नोटिस जारी किया है। जैन ने अपनी याचिका में मीडिया घरानों को तिहाड़ जेल के सीसीटीवी फुटेज को चलाने से रोकने की माँग की है। कोर्ट इस मामले की सुनवाई गुरुवार (24 नवंबर, 2022) को करेगा।
A Delhi Court issued notice to Tihar Jail Authority on an application moved by Satyender Jain on issue of CCTV leak. Court to take up the matter tomorrow. Jain has sought to restrain media houses from running/ broadcasting the CCTV footage of him in Tihar jail
— ANI (@ANI) November 23, 2022
दरअसल, पिछले दिनों तिहाड़ जेल में बंद AAP नेता सत्येंद्र जैन का मालिश कराते हुए एक वीडियो सामने आया था। AAP ने इस मामले पर अपनी सफाई दी थी। उन्होंने इसे सत्येंद्र जैन की बीमारी बताते हुए फिजियोथेरेपी बताया था। AAP के इस फिजियोथेरेपी वाले दावे को तिहाड़ जेल प्रशासन और भारतीय फिजियोथेरेपी एसोशिएशन ने सामूहिक रूप से नकार दिया था।
इसके बाद मसाज वीडियो मामले में बड़ा खुलासा हुआ था। वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन को जिस शख्स से जेल में मसाज कराते हुए देखा गया था, वह नाबालिग से रेप का आरोपित बताया गया था। तिहाड़ जेल के अधिकारिक सूत्रों का हवाला देते हुए समाचार एजेंसी ने बताया था कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाले कैदी का नाम रिंकू है। वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है। रिंकू एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में जेल में बंद है। उस पर पॉक्सो (POCSO) की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज है।
इसके बाद बुधवार (23 नवंबर, 2022) को मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में जेल में बंद जैन का एक और वीडियो सामने आया। इसमें जैन को अपने बैरक में कई प्रकार का भोजन और फल खाते हुए देखा गया। कहा जा रहा है कि जेल में उनका वजन 8 किलो बढ़ गया है। हालाँकि उनके वकीलों ने वजन 28 किलो कम होने का दावा किया है। इससे पहले AAP नेता ने ‘धार्मिक आहार’ के लिए सीबीआई कोर्ट में अर्जी लगाई थी। इसमें उन्होंने ड्राई फ्रूट्स और सलाद मुहैया कराने की माँग की थी।