मुंबई के खार इलाके में कोरियन महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दो युवक कोरियन महिला को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं। आरोपितों की पहचान मोबीन चाँद मोहम्मद शेख और मोहम्मद नकीब सदरियालम अंसारी के रूप में हुई है। वीडियो सामने आने के बाद खार पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 354 के तहत मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा है कि छेड़छाड़ के वक्त युवती लाइव स्ट्रीमिंग कर रही थी। इस दौरान 1000 से ज्यादा लोग लाइव जुड़े हुए थे।
Maharashtra | Two youths – Mobeen Chand Mohammad Shaikh and Mohammad Naqeeb Sadrealam Ansari – arrested for allegedly molesting a Korean woman YouTuber during a live streaming. Khar Police registered an FIR u/s 354 IPC and arrested both of them: Mumbai Police
— ANI (@ANI) December 1, 2022
महिला एक यूट्यूबर है। उसका नाम म्योची (Mhyochi) है। वह मुंबई में रहती है। उसने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस वीडियो को शेयर है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोड पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक शख्स उसके पास आता है और उसकी उम्र पूछता है। मना करने के बाद भी वह जबरदस्ती उसका हाथ पकड़कर उसे अपने साथ गाड़ी में बैठने को कहता है।
वह पूछती है, “मुझे कहाँ ले जा रहे हो।” इसके बाद वह शख्स उसे स्कूटी पर बैठने के लिए कहता है। महिला उसे मना करती है। इसके बावजूद वह उसे बार-बार परेशान करता है। फिर वह महिला आगे चली जाती है। कुछ दूर जाने के बाद भी वह उसकी पीछा नहीं छोड़ता। आरोपित अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर उसके पीछे आता है और उसे उसके घर छोड़ने के लिए कहता है। लेकिन यूट्यूबर उन्हें मना करती है। वह कहती है, “मेरा घर पास में ही है। मैं अपने आप चली जाऊँगी।”
मुम्बई के खार इलाके में एक कोरियन महिला युट्यूबर से दो युवकों ने की छेड़छाड़..वीडियो सामने आने के बाद खार पुलिस ने su-moto करवाई करते हुए धारा 354 के तहत किया मामला दर्ज..दोनो आरोपी मोबिन चांद मोहम्मद और मोहम्मद नकीब अंसारी गिरफ्तार@indiatvnews pic.twitter.com/wKECk15dmP
— Atul singh (@atuljmd123) December 1, 2022
म्योची ने इस घटना के बारे में बुधवार (30 नवंबर 2022) को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कल रात स्ट्रीमिंग के दौरान एक आदमी ने मुझे परेशान किया। मैंने पूरी कोशिश कि मैं बिना बात बढ़ाए, वहाँ से निकल जाऊँ, क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ था। इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया।”
Last night on stream, there was a guy who harassed me. I tried my best not to escalate the situation and leave because he was with his friend. And some people said that it was initiated by me being too friendly and engaging the conversation. Makes me think again about streaming. https://t.co/QQvXbOVp9F
— Mhyochi in 🇮🇳 (@mhyochi) November 30, 2022
बता दें कि 29 नवंबर 2022 को भी मुंबई में एक विदेशी से छेड़छाड़ की खबर सामने आई थी। आरोप था कि अंधेरी इलाके में एक कैब ड्राइवर ने चलती गाड़ी में महिला के सामने हस्तमैथुन (Masturbation) किया। डीएन नगर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।