इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में 2 पुलिस अधिकारियों को एक अर्धनग्न मुस्लिम महिला को जमीन पर घसीट कर घर से बाहर निकाल देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस विभाग ने इस संबंध में स्वतंत्र जाँच बिठाई थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। ये घटना 18 नवंबर, 2022 को हुई थी। महिला को उक्त प्रॉपर्टी के मालिक ने निकाल दिया था, लेकिन इसके बावजूद वो घर खाली करने से लगातार इनकार कर रही थी।
फिर महिला को निकाल बाहर करने के लिए पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस वहाँ पहुँची, उस समय महिला ने अपने घुटने तक कोट पहन रखा था। वो जमीन पर बैठी हुई थी। ‘i News’ ने वीडियो फुटेज के आधार पर जानकारी दी है कि पुलिस ने पहले समझाया कि महिला को अच्छे से हटाया जाएगा और वो इस जगह को छोड़ दे। इसके बाद पुलिस ने घसीट कर बाहर करने की धमकी दी। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि महिला बाद में उसकी शिकायत सकती है।
पुलिस ने चेताया कि अगर महिला यहाँ रुकती है तो इससे शांति का उल्लंघन हो सकता है। जब पुलिस वालों ने महिला की बाँह पकड़ने की कोशिश की तो उसने कहा, “मैंने पैंट नहीं पहन रखी है। मैं एक मुस्लिम महिला हूँ और मैंने हिजाब पहन रखा है।” इसके बाद चीखती हुई अर्धनग्न मुस्लिम महिला को हथकड़ी पहना कर पुलिस ने घर से निकाल कर बाहर कर दिया। महिला ने कहा कि दो लोगों ने उसे जकड़ लिया और उसने नीचे कुछ नहीं पहन रखा था।
A Muslim woman who usually wears hijab, was dragged out a Birmingham property without trousers on by police. “We can either do it nice and fairly and you can get up and leave, I can drag you out and then you can complain about me.” 2 officers are suspended https://t.co/D4ICRB4P4q
— Shareefa Energy (@ShareefaEnergy) December 2, 2022
महिला ने कहा कि उसकी तरफ उँगली उठाने का भी अधिकार उन पुलिस वालों को नहीं है। उसने कहा कि वो अपमानित महसूस कर रही हैं। उसने कहा कि उसे पुलिस वालों को बताना पड़ा कि वो मुस्लिम है, इसीलिए उसे ले जाने से पहले पूरी तरह शरीर ढँकने दे। महिला ने मकान मालिक की संपत्ति में बैरिकेड डाल दिया था। पुलिस का कहना है कि मुस्लिम समाज के लिए ये एक मसला हो सकता है, इसीलिए वीडियो के आधार पर आगे की जाँच अच्छी तरह की जाएगी।