उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक सामुदायिक भवन को मदरसे में तब्दील करने की साजिश का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक मस्जिद के पास बने इस सामुदायिक भवन पर हरे रंग का पेण्ट लगा दिया है। इसी के साथ भवन का प्लेट भी उखाड़ दिया गया है। बताया जा रहा है कि सामुदायिक भवन को मदरसा अशरफिया घोषित कर दिया गया है। एक पत्रकार की शिकायत पर सोनभद्र पुलिस ने मामले की जाँच करवा रही है। यह शिकायत रविवार (11 दिसंबर, 2022) को हुई थी।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में शिकायतकर्ता का नाम मनोज सिंह राणा है। राणा ‘जीवन एक्सप्रेस’ नाम के न्यूज़ संस्थान में सोनभद्र के संवाददाता हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा कि तुर्रा मस्जिद के पास पूर्व चेयरमैन ने एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया था। शिकायत के मुताबिक, पिपरी के वर्तमान चेयरमैन द्वारा उसी भवन को मदरसा बनाने की कोशिश की जा रही है। मनोज के मुताबिक, जब मामले की शिकायत की गई तब वर्तमान चेयरमैन ने सामुदायिक भवन पर ताला जड़ दिया था लेकिन, कुछ दिनों के बाद फिर से वहीं मदरसा बनाने की कोशिश की जाने लगी है।
संदर्भित प्रकरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक की पिपरी को अवगत कराते हुए प्रेषित किया गया ।
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) December 11, 2022
पत्रकार मनोज ने अपनी शिकायत के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस शिकायत पर सोनभद्र पुलिस ने बताया है कि मामले की जाँच थाना प्रभारी पिपरी को सौंपी गई है। एक अन्य ट्वीट में मनोज राणा ने सामुदायिक भवन को मदरसा अशरफिया बना देने का आरोप लगाया है। इसी ट्वीट में मनोज ने कहा है कि सामुदायिक भवन का शिलापट्ट भी बदल दिया गया है। अपने दावों के समर्थन में मनोज ने इस ट्वीट में भी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
भवन को मदरसा अशरफिया घोषित कर
— manoj singh rana (@manojsi07833250) December 13, 2022
योगी शासन को चुनौती दिया गया है।
अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत के आला अधिकारी को इसकी जानकारी नहीं है । इस कार्य से संबंधित 2 दिन पूर्व ट्वीट किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सामुदायिक भवन मुस्लिम बहुल इलाके में है। इस मामले में सार्वजनिक होते ही स्थानीय उप जिलाधिकारी (SDM) ने जाँच के आदेश दिए है। SDM शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि जिसने भी नियमों के खिलाफ काम किया होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।