नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड यानी NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने शुक्रवार (23 दिसंबर 2022) को एक बयान जारी कहा कि उन्होंनेे अपने अधिकांश शेयर गौतम अडानी को बेचने का फैसला किया है। इस डील के पूरी होने के बाद NDTV में अडानी की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 65% हो जाएगी।
#BREAKING: Adani becomes the single-largest shareholder in #NDTV after recent open offer. Pranoy and Radhika Roy have decided to divest most of their shares in NDTV to Adani’s AMG Media Network. Roys praise Adani for accepting all suggestions positively and with openness. pic.twitter.com/QlC32DuTHq
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) December 23, 2022
अपनी हिस्सेदारी को बेचने को लेकर उन्होंने संयुक्त बयान में कहा, “हालिया ओपन ऑफर के बाद AMG मीडिया नेटवर्क अब NDTV की सबसे बड़ी एकल शेयरहोल्डर है। नतीजतन, आपसी समझौते से हमने NDTV में अपने अधिकतर शेयरों को AMG मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है।”
उन्होंने यह भी कहा, “ओपन ऑफर लॉन्च होने के बाद से गौतम अडानी के साथ हमारी चर्चा रचनात्मक रही है। हमारी तरफ से दिए गए सभी सुझावों को उन्होंने सकारात्मक रूप से और खुलेपन के साथ स्वीकार किया है। हम NDTV और इसकी पूरी असाधारण टीम को विकास के अगले चरण में देखने के लिए उत्सुक हैं, जिस पर भारत गर्व कर सकता है।”
NDTV में प्रणय रॉय और राधिका रॉय की कुल हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत है। दोनों ने 5 प्रतिशत शेयर बचाते हुए शेष 27.26 शेयर बेचने का फैसला किया है। वहीं, गौतम अडानी की स्वामित्व वाली AMG मीडिया नेटवर्क के पास इसका 37.44 प्रतिशत हिस्सा है। यह डील पूरी होने के बाद अडानी ग्रुप NDTV में सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन जाएगा और यह हिस्सेदारी बढ़कर 64.70% हो जाएगी।
प्रणय रॉय और राधिका रॉय के बयान सामने आने के बाद NDTV के शेयर में उछाल देखने को मिली। शुक्रवार (23 दिसंबर 2022) को NTDV के शेयर 2.50 प्रतिशत की उछाल के साथ 339.95 रुपए पर बंद हुए। अडानी ग्रुप द्वारा NDTV को खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से कंपनी के शेयर में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।