भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयन्ती के अवसर पर उनकी बायोपिक की पहली झलक बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने आज (25 दिसंबर 2022) अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर शेयर की।
PANKAJ TRIPATHI AS ATAL BIHARI VAJPAYEE: ‘MAIN ATAL HOON’ FIRST LOOK… On the birth anniversary of Shri #AtalBihariVajpayee, here’s the #FirstLook of #PankajTripathi as #Atal ji from the biopic #MainAtalHoon… Directed by #NationalAward winner #RaviJadhav… Dec 2023 release. pic.twitter.com/gqkinQzQXs
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 25, 2022
पोस्टर को शेयर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने लिखा, “अटल जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ। स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूँगा यह अटल विश्वास मुझे है। मैं अटल हूँ सिनेमाघरों में दिसंबर 2023 में आएगी।
उन्होंने इस बायोपिक की झलक साझा करते हुए जो वीडियो शेयर की। उसमें वह बिलकुल अटल बिहारी वाजपेयी के अंदाज में नजर आए। इसमें पूर्व पीए को एक स्टेट्समैन, एक जेंटलमैन, एक कवि बताया गया और अंत में उनका पूरा चित्र दिखाते हुए कहा गया-“मैं अटल हूँ।”
इस पोस्ट के साथ उन्होंने पंडित धीरेंद्र की पंक्ति लिखी। उन्होंने लिखा- “न कभी कहीं डगमगाया। न कभी कहीं सर झुकाया। मैं एक अनोखा बल हूँ। मैं अटल हूँ |” आगे उन्होंने कहा, “अवसर मिला है इस विलक्षण व्यक्तित्व को पर्दे पर अभिव्यक्त करने का। भावुक हूँ। कृतज्ञ हूँ।”
A leader who inspires confidence and evokes awe.
— Utkarsh Naithani (@utkarshnaithani) December 25, 2022
Presenting @TripathiiPankaj in #MainATALHoon, a film on the life story of India’s most exemplary leader, renowned poet, and visionary!
In cinemas, December 2023! pic.twitter.com/pZAWufVH1l
बता दें कि पंकज त्रिपाठी का लुक देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। उन्हें शुभकामनाएँ देने के साथ कहा जा रहा है कि इस महान व्यक्तित्व को चरितार्थ करने के लिए पंकज त्रिपाठी ही परिपक्व कलाकार हैं।
पूरी टीम को शुभकामनाएं। एक महान व्यक्तित्व को चरितार्थ करने के लिए पंकज जी जैसा परिपक्व कलाकार उपयुक्त हो सकता था।
— Santosh kumar Sharma (@aap_ka_santosh) December 25, 2022
उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को पर्दे पर लाने का काम ‘मैं अटल हूँ’ शीर्षक के साथ निर्देशक रवि जाधव द्वारा किया जा रहा है। इसे लिखा उत्कर्ष नैथानी द्वारा गया है। यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी। फिल्म को म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया और लिरिक्स समीर द्वारा दिए गए हैं। मोशन वीडियो में सोनू निगम की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। वहीं फिल्म को प्रोड्यूस करने वालों में विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली का नाम शामिल है।