दिल्ली कंझावला केस में अंजलि के दोस्त ने अहम खुलासा किया है। अंजलि का दोस्त भी उस पार्टी वाली रात होटल में बाकी लोगों के साथ मौजूद था। अंजलि के दोस्त नवीन का कहना है कि अंजलि और निधि के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था। दोस्त के मुताबिक, दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी। इसके बाद दोनों होटल से बाहर निकल गए थे।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि के दोस्त नवीन ने घटना वाली रात की कहानी बताई है। नवीन ने बताया कि वहाँ 2 कमरे बुक किए गए थे। एक में नवीन और कुछ दोस्त व दूसरे में निधि और अंजलि थे। सभी बीयर पी रहे थे। फिर निधि और अंजली के बीच पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई। दोस्त की मानें तो निधि ने अंजलि से पैसे माँगे और अंजलि ने निधि से अपनी चाबी माँगी। इसके बाद उनमें हाथापाई होने लगी। दोस्तों ने मिलकर दोनों को रोका। इसके बाद निधि नीचे जाकर हंगामा करने लगी।
दोस्त का कहना है कि निधि को शांत करने के लिए अंजलि भी नीचे गई, जहाँ दोबारा दोनों के बीच बहस हुई। नवीन ने जानकारी दी कि जब तक बाकी के लोग नीचे पहुँच पाते, तब तक निधि और अंजलि जा चुके थे। नवीन ने बताया कि मुझे अंजलि की मौत की जानकारी मीडिया के जरिए मिली।
Kanjhawala (Delhi) death case | Naveen, a friend of Anjali says, “…Both were partying there (hotel). Some other friends were also there. A little later, they started quarrelling. Nidhi asked for her money, Anjali asked for her keys. They then had a physical altercation…”(1/2) pic.twitter.com/rbQCqnQdeq
— ANI (@ANI) January 6, 2023
निधि गाँजा तस्करी में जा चुकी है जेल
पुलिस अंजलि के एक्सीडेंट को लेकर निधि से लगातार पूछताछ कर रही है। इन सब के बीच निधि को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि दो साल पहले (2020 में) आगरा में 10 किलोग्राम गाँजे के साथ पकड़ी जा चुकी है। जीआरपी ने उसके साथ रेलवे स्टेशन से दो लड़कों को भी पकड़ा था। लड़कों के पास से भी 10-10 किलोग्राम गाँजा मिला था। तीनों को तस्करी के मामले में जेल भेजा गया था।
जेल जाने से पहले उन्होंने जिसके लिए तस्करी करने की बात कबूली थी, उसे अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला में अंजलि को बलेनो कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया था। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस की जाँच में यह सामने आया था कि हादसे के वक्त अंजलि स्कूटी पर अकेली नहीं थी बल्कि उसकी दोस्त निधि भी उसके साथ मौजूद थी। जिसके बाद निधि की तलाश की गई।
पुलिस ने निधि को इस केस में चश्मदीद बनाया हुआ है। हादसे के बाद निधि अपनी दोस्त को छोड़कर फरार हो गई थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निधि को भी आरोपित बनाने की माँग की थी। उन्होंने केस की जाँच सीबीआई से कराए जाने की भी माँग की है।