चुनाव आयोग ने बुधवार (18 जनवरी 2022) को त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। त्रिपुरा में 16 फरवरी को, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोट डाले जाएँगे। 2 मार्च 2023 को तीनों राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएँगे। पूर्वोतर के तीनों राज्यों में दो चरणों में चुनाव होगा। आज से यहाँ आचार संहिता भी लागू हो गई है।
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसूचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। नामांकन करने वाले उम्मीदवार 2 फरवरी तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, मेघालय और नागालैंड में 31 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। दोनों राज्यों में नामांकन की आखिरी तारीख 7 फरवरी है। मेघालय और नागालैंड में नाम वापसी की आखिरी तारीख 10 फरवरी है।
मालूम हो कि नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा में 22 मार्च को खत्म हो रहा है।
Voting for Assembly elections in Tripura to be held on February 16 & in Nagaland & Meghalaya on February 27; results to be declared on March 2.#AssemblyElections2023 https://t.co/V8eOZvhc5g pic.twitter.com/rRNKWeNjUq
— ANI (@ANI) January 18, 2023
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, “तीनों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है। सुरक्षित चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है। लोकतंत्र में हिंसा का स्थान नहीं है। हर चुनाव की अपनी चुनौतियाँ है। तीनों राज्यों में 2.28 लाख नए वोटर जुड़े हैं।” इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने मत के अधिकार का प्रयोग जरूर करें। मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक, नगालैंड में 2315, मेघालय में 3482 और त्रिपुरा में 3328 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
Watching a detailed PC by Chief Election Commissioner @rajivkumarec where he explains the tedious process of holding elections & how the Election Commission is going that extra mile to not just ensure smooth elections but also build infrastructure in the process. Kudos! pic.twitter.com/R454hGfUsY
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) January 18, 2023
सीईसी ने राजीव कुमार ने आगे कहा, “हमने अब नियम बनाया है कि मतदान बूथों पर जो शौचालय, रैंप और पानी की सुविधा दी जाए, वो स्थायी हो न की अस्थायी। ये उन स्कूलों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तोहफा होगा, जिनमें ये सुविधाएँ नहीं हैं।” बता दें कि त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय – प्रत्येक में 60 विधानसभा सीटें हैं। ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 का आँकड़ा चाहिए होगा।