पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है। शनिवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान की समाचार वेबसाइट डेली जंग के अनुसार, कराची शहर के हॉक्स बे के तटीय क्षेत्र के पास परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे 200 से अधिक चीनी लोग डेंगू वायरस के शिकार हो गए।
सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा फजल का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। वायरस से प्रभावित सभी व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और वो फिलहाल खतरे से बाहर हैं।
एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल सिंध प्रांत में डेंगू की वजह से 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1200 लोगों को जाँच में डेंगू होने की पुष्टी हुई है। इसके अलावा सिंध प्रांत में घातक टिक-जनित वायरल कॉन्गो बुखार भी फैला हुआ है, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों, यानी जुलाई से अक्टूबर में सबसे ज्यादा फैलता है, क्योंकि इस मौसम में मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ होती हैं।