Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजअफसाना ने 3 दलित पड़ोसियों को रेप केस में फँसा दिया: 'मुस्लिमों पर अत्याचार'...

अफसाना ने 3 दलित पड़ोसियों को रेप केस में फँसा दिया: ‘मुस्लिमों पर अत्याचार’ बता रही मीडिया, बत्तखों के खेत में जाने से हुई थी कहासुनी

पुलिस ने 28 जनवरी को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में बताया कि अनुसूचित जाति के सत्या और हृदय का खेत फहद की बेटी अफसाना के घर के बगल में है।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक मुस्लिम महिला ने 3 दलितों पड़ोसियों पर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले को कई इस्लामी पोर्टलों द्वारा ‘मुस्लिमों पर अत्याचार’ बता कर शेयर किया गया है और आरोपित दलितों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की गई है। वहीं पुलिस ने इन आरोपों को बेबुनियाद और SC/ST एक्ट से बचने का हथकंडा बताया बताया। घटना सोमवार (23 जनवरी, 2023) की है।

क्या हैं मुस्लिम महिला के आरोप

मामला थानाक्षेत्र खेतासराय के गाँव सम्बलपुर का है। यहाँ की रहने वाली अफसाना नाम की महिला ने पुलिस को दलित समुदाय के 3 व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है। अपनी शिकायत में अफसाना ने खुद को शांतिप्रिय बताते हुए लिखा कि 23 जनवरी को शाम लगभग 7 बजे वह अपने घर में अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले सत्या, बादल और हृदय शराब के नशे में उनके घर आए। अफसाना का आरोप है कि तीनों युवक अफसाना को अपने साथ अपने घर खींच ले गए, जहाँ उन्होंने बारी-बारी से रेप किया। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

एक वीडियो में अफसाना ने दावा किया है कि लगभग आधे घंटे बाद तीनों आरोपितों ने उनके माँ-बाप के आवाज देने पर उन्हें छोड़ा। अफसाना के मुताबिक, आवाज देने के बाद भी किसी पड़ोसी ने उनकी मदद नहीं की। इसी वीडियो में अफसाना और उनके परिवार ने पुलिस पर भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

मुस्लिम पत्रकारों और पोर्टलों ने दलितों पर माँगी कार्रवाई

इस मामले के सामने आते ही कई मुस्लिम पत्रकार और पोर्टलों ने आरोपित दलितों पर कार्रवाई की माँग शुरू कर दी। कार्रवाई की माँग करने वालों में पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी, मिल्लत टाइम्स और यासिर पठान प्रमुख रहे।

विभिन्न मीडिया संस्थानों और पत्रकारों के ट्विटर स्क्रीनशॉट

पुलिस ने बताई सच्चाई

इस पूरे मामले में जौनपुर पुलिस ने सच्चाई का खुलासा किया है। पुलिस ने 28 जनवरी को अपने एक आधिकारिक ट्वीट में बताया कि अनुसूचित जाति के सत्या और हृदय का खेत फहद की बेटी अफसाना के घर के बगल में है। इस खेत में गेहूँ की फसल बोई गई है। अफसाना के घर में बत्तखें पाली गई हैं। घटना के दिन अफसाना की बत्तखें सत्या के खेत में चली गईं थी जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी।

पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद शिकायत दर्ज करवाने वाली अफसाना के परिवार को SC/ST केस में आरोपित होने का शक था। इसी के चलते अफसाना ने अपने पड़ोसी SC परिवार के खिलाफ शिकायत दे दी। पुलिस के मुताबिक, जाँच में रेप के आरोप साबित नहीं हुए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -