Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीति'बॉलीवुड को जनभावनाओं का रखना होगा ख्याल': बॉयकॉट पर बोले यूपी सीएम, कहा- नरम...

‘बॉलीवुड को जनभावनाओं का रखना होगा ख्याल’: बॉयकॉट पर बोले यूपी सीएम, कहा- नरम या सख्त हिंदुत्व जैसा कुछ नहीं, खुद को बताया योगी

प्रधानमंत्री पद के सवाल सीएम योगी ने कहा, "मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूँ। मैं एक योगी हूँ और योगी के रूप में ही अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहता हूँ। मैं उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूँ। मेरी इच्छा उत्तर प्रदेश में ही रहने की है और बाकी कोई इच्छा नहीं है।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अपने काम की वजह से राज्य की तस्वीर बदल रहे हैं। हाल ही में सामने आए सर्वे में सीएम योगी को भारत का सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री बताया गया है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री पद और बॉलीवुड के बॉयकॉट (Bollywood Boycott) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड का बॉयकॉट किया जा रहा है। इसके पीछे लोग बॉलीवुड को हिंदू विरोधी होने का तर्क दे रहे हैं। इस ट्रेंड के कारण पिछले एक साल में बॉलीवुड की कई फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धाराशाई हो गईं। कुछ दिन पहले अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से बॉलीवुड का बॉयकॉट रोकने के लिए लोगों से अपील करने का आग्रह किया था।

बॉलीवुड बॉयकॉट को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अभिनेताओं और कलाकारों का सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन फिल्म निर्माताओं को भी जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नोएडा में बनने वाला विश्वस्तरीय फिल्म सिटी सबको साथ जोड़ने का काम करेगा।

सीएम योगी को भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर देखा जा रहा है। नरेंद्र मोदी के बाद उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी बताया जा रहा है। आजतक को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह किसी पद की चाह नहीं रखते हैं।

इंटरव्यू के 36:24 मिनट पर वह कहते है, ”मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूँ। मैं एक योगी हूँ और योगी के रूप में ही अपना जीवन आगे बढ़ाना चाहता हूँ। मैं उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा कर रहा हूँ। मेरी इच्छा उत्तर प्रदेश में ही रहने की है और बाकी कोई इच्छा नहीं है।”

सीएम योगी ने आगे कहा, “पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की एक नई पहचान बनी है। पिछले नौ साल में मोदी सरकार की नीतियों से समाज के हर वर्ग को फायदा हुआ है। भाजपा ने जनता से किए गए वादों को पूरा किया है। अब समय आ गया है कि इन कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाए।”

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की जनभावनाओं को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में देश के हर तबके को लाभ मिला है। ऐसी सरकार की नीतियों के कारण संभव हो पाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर 2024 में सरकार बनाएगी।

हिंदुत्व के पोस्टर ब्वॉय के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह न तो नरम हिंदू हैं और ना ही सख्त हिंदू। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व कभी कठोर या नरम नहीं होता, यह सिर्फ हिंदुत्व है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत की आत्मा और पहचान है। यही भारत का राष्ट्रीय धर्म है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत ने 1 दिन में गिने 64 करोड़ वोट, डोनाल्ड ट्रंप जीत गए पर 18 दिन में भी 1.5 करोड़ वोट गिन नहीं पाया...

मस्क ने हैरानी जताई और कहा कि भारत में 64 करोड़ मतों की गिनती एक दिन में, और यहाँ कैलिफोर्निया में 1.5 करोड़ वोटों की गिनती 18 दिन में भी पूरी नहीं हो पाई।

जामा मस्जिद का सर्वे करने आई टीम, घेराबंदी कर मुस्लिम भीड़ ने की पत्थरबाजी: लाठी-आँसू गैस के गोलों से पुलिस ने संभल में हालात...

रविवार को संभल की जामा मस्जिद का दोबारा से सर्वे हुआ। जैसे ही सर्वे करने के लिए टीम पहुँची इस्लामी कट्टरपंथियों ने घेराबंदी कर पत्थरबाजी शुरू कर दी।
- विज्ञापन -