Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजनपोस्टर फाड़ा-फाड़ी तो देख ली, अब जानिए 'थाला' और 'थलापति' में कौन जीता: ₹550...

पोस्टर फाड़ा-फाड़ी तो देख ली, अब जानिए ‘थाला’ और ‘थलापति’ में कौन जीता: ₹550 करोड़ का साझा कलेक्शन, SRK-सल्लू से तगड़ी है अजीत-विजय Rivalry

खास बात ये है कि अच्छी समीक्षाएँ न मिलने के बावजूद ये दोनों ही फ़िल्में इन दोनों सुपरस्टारों के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हैं।

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में पोंगल एक बहुत बड़ा त्यौहार है और इसीलिए वहाँ के सिनेमा जगत के लिए भी ये एक महत्वपूर्ण मौका होता है। पोंगल (Pongal Release) की छुट्टियों में वहाँ कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ होती आई हैं। इस बार भी 11 जनवरी को पोंगल के मौके पर तमिल सिनेमा के ‘थाला’ (Thala) और ‘थलापति’ (Thalapathy) टकराए। अजीत कुमार (Ajith Kumar) और विजय (Vijay) में किसने मारी बाजी, हम आपको यहाँ बताएँगे। लेकिन, इससे पहले आपको समझना होगा कि तमिलनाडु की राजनीतिक-सामाजिक ताने-बाने में सिनेमा बसा हुआ है।

तभी वहाँ MGR, करुणानिधि और जयललिता जैसे लोग फिल्मों में लंबी पारी खेलने के बाद राजनीति में भी शीर्ष तक पहुँचे। इसमें आप विजयकांत का भी नाम ले सकते हैं, जो नेता प्रतिपक्ष रहे। आँकड़ों की बात करें तो थाला अजीत की ‘थुनीवु’ ने जहाँ दुनिया भर में 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया है, वहीं थलापति विजय की ‘वरिसु’ ने 300 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर अपना सफर खत्म किया है। अब फैंस को दोनों ही फिल्मों का OTT पर इंतजार है।

खास बात ये है कि अच्छी समीक्षाएँ न मिलने के बावजूद ये दोनों ही फ़िल्में इन दोनों सुपरस्टारों के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्में हैं। वो भी तब, जब हिंदी में दोनों का ही प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। तमिलनाडु में जो स्थान कभी सुपरस्टार रजनीकांत और ‘उल्गानायगन’ कमल हासन का हुआ करता था, वहाँ आज विजय और अजीत का कब्ज़ा था। दोनों की Rivalry ऐसी है कि ‘थुनीवु’ और ‘वरिसु’ की रिलीज के दौरान फैंस ने एक-दूसरे की फिल्मों के पोस्टर फाड़ डाले और झड़प भी हुई।

लेकिन, बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस को देख कर कहा जा सकता है कि 2023 की शुरुआत कॉलीवुड के लिए खासी अच्छी रही है। विजय की ‘वरिसु’ को केरल और तेलुगु राज्यों से 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन प्राप्त हुआ, जो इसके लिए फायदेमंद रहा। तमिलनाडु में इसने 143 करोड़ रुपए का कारोबार किया। विदेशों में इसने 90 करोड़ रुपए की कमाई कर सबको चौंका दिया। वहीं ‘थुनीवु’ ने तमिलनाडु में 115 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -