पाकिस्तान के आर्थिक हालात बदतर हैं। देश दिवालिया होने की कगार पर है। फॉरेक्स रिजर्व (Forex Reserves) 9 फरवरी 2023 को नौ साल के निचले स्तर पर पहुँच गया। पाकिस्तानी रुपया भी रिकॉर्ड निचले स्तर पर है। एक तरफ लोग खाने की वस्तुओं के लिए मोहताज हैं। दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है जो कनाडा की वैश्विक ब्रांड टिम हॉर्टन्स (Tim Hortons) की कॉफी पीने के लिए कतार लगा रहे हैं।
महँगी काफी पीने की दीवानगी में पाकिस्तान के इस वर्ग ने रिकॉर्ड ही बना डाला है। 1964 में टिम हॉर्टन्स की ओपनिंग के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा शुरुआती बिक्री पाकिस्तान में दर्ज की गई है। कनाडाई ब्रांड की पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी ने दुनिया भर में कंपनी के सभी 5,352 आउटलेट्स को पहले दिन की बिक्री के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
टिम हॉर्टन्स ने लाहौर में अपना पहला आउटलेट खोला है। वीकेंड में इस आउटलेट के बाहर लंबी कतार देखी गई। इस भीड़ को देखकर सोशल मीडिया में लोग आश्चर्य जता रहे हैं। एक यूजर ने इसे जिन्ना की ‘टू नेशन थ्योरी’ बताया है। यूजर ने कहा, “यह जिन्ना की ‘टू नेशन थ्योरी’ है। यही हकीकत है। ‘टू नेशन थ्योरी’ हिंदुओं और मुसलमानों के बारे में नहीं, बल्कि एलीट और गरीब, फौज और अवाम, शासक और प्रजा, राजा और रंक के बारे में था। भारत को सामंतवाद से छुटकारा मिला और पाकिस्तान में इसके 1000 जीवन और लाखों चेहरे हैं। आटा के लिए गरीब लाइनों में खड़े हैं और टिम हॉर्टन्स के लिए एलीट।”
Two Nation theory of #Jinnah. The reality! It was not about Hindus and Muslims but the Elite & Poor, Fauj & Awam, Rulers & Subjects, Kings & Paupers. India get rid of feudalism & in Pakistan it has 1000 lives & million faces. Poor line up for Flour, Elite for Tim Hortons pic.twitter.com/qdnLOllyXY
— Khalid Umar (@ukilaw) February 12, 2023
पाकिस्तान के सिंगर, एक्टर फरहान सईद ने ट्वीट कर कहा है, “यह दो पाकिस्तान है। एक आटा और घी के लिए कतार में हैं और दूसरा टिम हॉर्टन्स के बाहर खड़ा है। यह मुझे डरा रहा है। यह मुझे डरा रहा है, क्योंकि मिडिल में कुछ भी नहीं है।”
There are 2 #Pakistan (s), one that are in queue of utility stores for aata & ghee, & the other is at #TimHortons.
— Farhan Saeed (@farhan_saeed) February 12, 2023
It scares me , that there is nothing in the middle scares me . #PakistanEconomicCrisis
एक यूजर ने स्टोर के बाहर लंबी कतार का वीडियो शेयर करते हुए कहा है, “टिम हॉर्टन्स ने आज (12 फरवरी 2023) लाहौर में अपना पहला स्टोर खोला। छोटा कॉफी कप की कीमत 650 पाकिस्तानी रुपए (2.40 डॉलर) है और स्टोर के बाहर लाइन देखें। फिर भी हम कहते हैं कि पैसा नहीं है और हम दुनिया से पैसा देने की भीख माँगते हैं। धिक्कार है निकम्मी सरकार और उसकी स्थापना पर। बहुत दुख की बात है।”
Tim Hortons 🇨🇦🍁opened their first store in Lahore today. The small coffee ☕️ cup will cost you Rs. 650 ($2.40) & check out the lines outside of the store.
— Sajid Butt (Retd) LtCol (@SajidSa33306790) February 12, 2023
Yet we say there is no money and we beg the world to give us money. Shame on the inapt goverment & its Establishment.
So sad pic.twitter.com/LlF3EIYvcJ
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान नकदी की तंगी का सामना कर रहा है। दूध, चिकन, रेड मीट आदि जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में पिछले कुछ दिनों में भारी वृद्धि देखी गई है। दूध 210 रुपए लीटर तो चिकन 700 रुपए पाकिस्तानी में मिल रहा है।