Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजकानपुर में जहाँ जल मरी माँ-बेटी, वहाँ सबसे पहले शिवलिंग तोड़े जाने का दावा:...

कानपुर में जहाँ जल मरी माँ-बेटी, वहाँ सबसे पहले शिवलिंग तोड़े जाने का दावा: डिप्टी CM के भरोसे पर अंतिम संस्कार को माने परिजन

ऑपइंडिया से बात करते हुए शिवम ने बताया कि उनकी माँ और बहन का अंतिम संस्कार बिठूर में चल रहा है। यह जगह उनके घर से कुछ ही दूरी पर है। हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार के लिए गंगा नदी को सबसे उचित स्थान बताते हुए शिवम ने बिठूर गंगा तट को चुने जाने की वजह बताई।

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात (Kanpur, Uttar Pradesh) जिले में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जलकर हुई माँ-बेटी की मौत के मामले में परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं। दरअसल, प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पीड़ित परिवार की माँगों को मानने का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार, घटना में मृत लड़की नेहा दीक्षित की शादी कुछ समय बाद होने वाली थी।

दैनिक भास्कर के मुताबिक, मृतक नेहा परिवार में इकलौती लड़की थी। 2 साल पहले उसके भाई शिवम की शादी हुई थी। इसके बाद अब नेहा की शादी की तैयारियाँ कर रहे थे। हादसे की शिकार नेहा और उसकी माँ को पड़ोसी ने बेहद शांत स्वभाव की महिला बताते हैं। घटना वाले दिन प्रमिला का गुस्सा लोगों के लिए अप्रत्याशित था। जैसे ही आग लगी, उसके बाद घर में रखे जेनरेटर की टंकी फट गई थी और डीजल फैल जाने के बाद आग बेकाबू हो गई थी।

वर्तमान व पूर्व सैनिक की केमिस्ट्री

ऑपइंडिया से बात करते हुए शिवम ने इस घटना के मास्टरमाइंड के तौर पर गौरव दीक्षित का नाम लिया था। बताया जा रहा है कि उसे गाँव में गोरे नाम से बुलाया जाता है। भारतीय सेना में सेवा दे रहा गौरव दीक्षित फिलहाल जम्मू में पोस्टेड है। वहीं इस केस में नामजद लेखपाल अशोक भी पूर्व सैनिक बताया जा रहा है।

मृतक के पड़ोसी राजीव के अनुसार, पूर्व व वर्तमान सैनिक की दोस्ती पिछले काफी समय से न सिर्फ मृतक के परिजनों, बल्कि गाँव के कई अन्य लोगों को भी जमीन से जुड़े मामले में परेशान कर रही थी। राजीव ने इस जोड़ी पर जमीनों को हड़पने का भी आरोप लगाया। मड़ौली के ग्राम प्रधान मान सिंह ने भी लेखपाल अशोक की कार्यशैली बेहद विवादित बताई है।

सबसे पहले शिवलिंग तोड़ा

ऑपइंडिया से बात करते हुए शिवम ने बताया कि उनके परिवार ने शिवलिंग की स्थापना करवाई थी, जिसे SDM के आदेश पर तोड़ दिया गया। शिवम का दावा है कि धर्मस्थल तोड़ने में SDM के साथ SHO, लेखपाल और कानूनगो की भी सहमति थी। उन्होंने कहा कि इस तोड़फोड़ का बाकायदा वीडियो भी बनाया गया था।

बिठूर में होगा अंतिम संस्कार

ऑपइंडिया से बात करते हुए शिवम ने बताया कि उनकी माँ और बहन का अंतिम संस्कार बिठूर में चल रहा है। यह जगह उनके घर से कुछ ही दूरी पर है। हिन्दू धर्म में अंतिम संस्कार के लिए गंगा नदी को सबसे उचित स्थान बताते हुए शिवम ने बिठूर गंगा तट को चुने जाने की वजह बताई।

दैनिक जागरण के मुताबिक, जिले के SP और डिप्टी SP ने मृतकों के शव को कंधा दिया था। शिवम ने हमें बताया कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनकी तमाम माँगे मान ली हैं और आरोपितों को भी कड़ी सजा दिलाने का भरोसा दिया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शराब घोटाले के 18वें आरोपित को ED ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा हिरासत में: गोवा चुनाव के लिए AAP को पहुँचाए थे पैसे

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने 18वें आरोपित विनोद चौहान को गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने उन्हें 7 मई तक ईडी की रिमांड में भेजा है।

नूपुर शर्मा, टी राजा सिंह, सुरेश चव्हाणके समेत 4 की गर्दन काट दो: मौलवी अबू बकर को मिला पाकिस्तान-नेपाल से हुक्म, पैगंबर के अपमान...

गुजरात पुलिस ने हमास समर्थक मौलवी को गिरफ्तार किया। वो नूपुर शर्मा, टी राजा सिंह, सुरेश चव्हाणके और उपदेश राणा की हत्या की तैयारी कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -