तमिलनाडु के कृष्णागिरि में भारतीय सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रिपोर्टों के मुताबिक छुट्टी पर घर आए सैनिक प्रभु और उनके बड़े भाई प्रभाकरण का डीएमके (DMK) के पार्षद आर. चिन्नासामी के साथ विवाद हुआ था। इसके बाद चिन्नासामी और उसके 8 साथियों ने प्रभु पर हमला कर उन्हें बुरी तरह पीटा। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अब तक 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तमिलनाडु में इस समय कॉन्ग्रेस के सहयोगी डीएमके की ही सरकार है। इस घटना पर मुख्यमंत्री स्टालिन की चुप्पी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
कृष्णागिरि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 फरवरी, 2023 की दोपहर प्रभु और प्रभाकरण का स्थानीय पार्षद चिन्नासामी के साथ विवाद हुआ था। पानी टंकी के पास कपड़ा धोने को लेकर हुए झगड़े को स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सुलझा दिया था। उसी दिन शाम को चिन्नासामी 8 साथियों के साथ प्रभु और प्रभाकरन के घर आ धमका। उनलोगों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रभु के सर पर चोट लगी। चोट लगने के बाद प्रभु को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ मंगलवार (14 फरवरी, 2023) की रात उनकी मौत हो गई।
Chinnasamy, along with nine men, had allegedly attacked Prabhakaran and his brother Prabhu on the same evening. Based on Prabhu’s complaint, Krishnagiri police have arrested six men including Chinnasamy’s son Rajapandi: Krishnagiri Police#TamilNadu
— ANI (@ANI) February 15, 2023
सैनिक की मौत के बाद भाजपा और एआईएडीएमके की तरफ से राज्य में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एआईएडीएमके प्रवक्ता कोवई साथ्यन ने कहा कि जब भी डीएमके सत्ता में होती है राज्य की कानून-व्यवस्था चरमरा जाती है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेना के जवान तक की हत्या की जा रही है।
Tamil Nadu | Murder of the army man shows that whenever DMK is in power law and order are severely compromised. This has gone to the extent of killing an army officer. Police being only used to avenge vendetta from AIADMK and other opponents: Kovai Sathyan, AIADMK Spox pic.twitter.com/HeLRhoEXL6
— ANI (@ANI) February 15, 2023
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के.अन्नामलाई ने भी घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि DMK पार्षद द्वारा सैनिक की हत्या की खबर सुनकर वे हैरान हैं। DMK शासन में सैनिक अपने गाँव में भी सुरक्षित नहीं हैं। डीएमके देश की सरहदों की रक्षा करने वाले सैनिकों के परिवार को धमकाने, हमला करने और हत्या करने की हद तक जा चुकी है।
திமுக கவுன்சிலரால் அடித்துக் கொலை செய்யப்பட்ட ராணுவ வீரர் திரு பிரபுவுக்கு மரியாதை செலுத்தும் வகையில், @BJP4Tamilnadu Ex-Servicemen பிரிவினர், ராணுவ பேட்ஜ் மற்றும் தொப்பி அணிந்து, நமது ராணுவத்திற்கு இழைக்கப்பட்ட அவமரியாதைக்குக் காரணமான திமுக அரசைக். #DMK_Kills_Soldier (1/3)
— K.Annamalai (@annamalai_k) February 15, 2023
प्रभु की मौत के बाद से ही पार्षद चिन्नासामी फरार है। पुलिस के मुताबिक हमला करने वालों में उसका बेटा राजापांडी और गुरु सूर्यमूर्ति भी शामिल थे। उनके अलावा अन्य आरोपित भी चिन्नासामी के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चिन्नासामी के बेटे राजापंडी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। चिन्नासामी की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।