जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के अपहरण में मदरसे के एक मौलवी को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम बिलाल अहमद है। पीड़िता उसी मदरसे में आरोपित मौलवी से अरबी पढ़ती थी। आरोप है कि मौलवी ने नाबालिग को झांसा देकर 5 महीने तक अपने साथ रखा। पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है। अपहरण में मौलवी का एक मददगार रियाज़ अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है। रविवार (26 फरवरी 2023) को सांबा पुलिस ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला थानाक्षेत्र रख AMB तल्ली में आने वाले चक दयाला इलाके का है। यह क्षेत्र पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ है। यहाँ 16 साल की एक नाबालिग लड़की दीनी तालीम लेने और अरबी भाषा सीखने के लिए जाया करती थी। इसी मदरसे में मौलवी बिलाल पढ़ाता था। बिलाल मूल रूप से डोडा के गंडोह का रहने वाला है। बिलाल का एक मदरसा डोडा में भी चलता है। फिलहाल वह सांबा जिले के मदरसे में पिछले 5 माह से रह रहा था। पीड़िता के अब्बा द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया था कि मौलवी बिलाल ने उनकी बेटी को झाँसा दिया और 5 महीने तक अपने साथ रखा।
Another accused who provided abetment to kidnapper has also been arrested.
— District Police Samba (@sambapolice) February 26, 2023
Father of the minor girl had lodged a written report at Police Post (PP) Rakh Amb Talli that his sixteen year old girl had been kidnapped by one Madrasa Moulvi, who hails from pic.twitter.com/vBg61rDj9z
सांबा पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत IPC की धारा 363 के तहत दर्ज की। मौलवी की तलाश शुरू की गई तो उसकी लोकेशन जम्मू-कश्मीर के ही रामसू, जिला रामबन में मिली। पुलिस ने दबिश दे कर मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। इसी छापेमारी में नाबालिग पीड़िता भी बरामद हुई। मौलवी के साथ रियाज़ अहमद नाम का एक अन्य आरोपित भी पकड़ा गया है। उस पर मौलवी को नाबालिग के अपहरण के लिए उकसाने का आरोप है। रियाज़ मूल रूप से डोडा जिले का रहने वाला है। सांबा जिले के SSP बेनाम तोश के मुताबिक मामले की गहराई से जाँच करवाई जा रही है।