उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार (1 मार्च, 2023) को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बीवी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। गौरी खान के साथ-साथ तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कंपनी के सीएमडी अनिल तुलस्यानी (Anil Tulsiani) और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी (Mahesh Tulsiani) के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। वह (गौरी खान) तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसेडर थीं।
FIR Lodge against Shahrukh Khan Wife Gauri Khan |शाहरुख खान की पत्नी गौरी पर लखनऊ में FIR | 86 लाख की धोखाधड़ी का आरोप | तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी, डायरेक्टर महेश तुलसियानी पर अधिकारी#Gori_khan #गोरी_खान #Lucknow @DCP_South pic.twitter.com/0S1ca1VdwZ
— TODAY EXPRESS 24X7 (@TodayXpress24x7) March 2, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता की बीवी के खिलाफ यह केस आईपीसी की धारा 409 के तहत दर्ज किया गया है। मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह नाम के एक शख्स ने यह एफआईआर दर्ज करवाई है। जसवंत शाह ने दावा किया है कि उन्होंने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में तुलस्यानी गोल्फ व्यू में एक फ्लैट खरीदा था, लेकिन 86 लाख रुपए का भुगतान करने के बावजूद उन्हें यह फ्लैट नहीं मिला। शाह ने आरोप लगाया कि उन्होंने तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ग्रुप से फ्लैट इसलिए खरीदा, क्योंकि गौरी खान इसकी ब्रांड एंबेसडर थीं। लेकिन वह फ्लैट किसी और को दे दिया गया है।
An #FIR was registered against Bollywood actor Shah Rukh Khan wife,Gauri Khan…
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) March 2, 2023
Case registered under IPC section 409 (criminal breach of trust).
Case was filed by Jaswant Shah, a resident of #Mumbai@gaurikhan @Uppolice @iamsrk pic.twitter.com/eS6W70kc5g
द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अपनी शिकायत में शाह ने कहा, “गौरी खान 2015 में तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड की ब्रांड एंबेसेडर थीं। उनके द्वारा जानकारी दी गई थी कि लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में फ्लैट बनाए जा रहे हैं। मैं उसी साल तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन के सीएमडी और डायरेक्टर से मिला। उन्होंने मुझे फ्लैट की कीमत 86 लाख रुपए बताई और भरोसा दिलाया कि 2016 तक यह फ्लैट मिल जाएगा। इसके बाद मैं 86 लाख रुपए का एक फ्लैट खरीदने के लिए तैयार हो गया। लेकिन काफी समय बीत गया और मुझे फ्लैट नहीं मिला। बाद मैं मुझे पता चला कि मेरे द्वारा बुक किए गए फ्लैट का एग्रीमेंट कंपनी ने किसी और को ट्रांसफर कर दिया था। मैंने गौरी खान के ब्रांड एंबेसडर होने की वजह से यह फ्लैट खरीदा था।” फिलहाल अभी तक गौरी और उनके परिवार की तरफ से इस माामले पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की सह-संस्थापक गौरी खान फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ एक इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी भी चलाती हैं। इससे पहले, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अक्टूबर, 2021 को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई से गोवा जाने वाले एक क्रूज शिप पर छापा मारकर गिरफ्तार किया था। आर्यन समेत 8 लोगों पर ड्रग्स पार्टी करने का आरोप लगा था। सभी आठ आरोपितों के पास से चरस, MDMA, MD और कोकेन समेत अन्य ड्रग बरामद किए गए थे।