Sunday, November 17, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयअब्दुल्ला की मौत के कारण कराची में उतरा दिल्ली का विमान: इंडिगो ने दुख...

अब्दुल्ला की मौत के कारण कराची में उतरा दिल्ली का विमान: इंडिगो ने दुख जताया

पाकिस्तान के सिविल एविएशन विभाग ने कुछ ही देर में भारतीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दे दी थी। रात लगभग 12:08 पर हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री को उतारा गया। हालाँकि डॉक्टरों ने अब्दुल्ला को मृत घोषित कर दिया।

दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो एयरलाइंस के विमान को पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। यह लैंडिंग उड़ते विमान में 60 वर्षीय यात्री अब्दुल्ला की मौत के चलते हुई। मृत अब्दुल्ला नाइजीरिया का रहने वाला है, जिसकी मृत्यु रविवार (12 मार्च 2023) को हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो एयरलाइन्स के विमान संख्या 6E 1736 ने रविवार (12 मार्च 2023) को रात 10:05 पर दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दोहा के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद प्लेन में बैठे 60 वर्षीय नाइजीरियाई नागरिक अब्दुल्ला की तबीयत खराब होने लगी। उन्होंने इसकी शिकायत विमान चालक दल से की। इस शिकायत पर जहाज को कराची की तरफ मोड़ दिया गया। पायलट ने जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लैंडिंग की अनुमति माँगी।

पाकिस्तान के सिविल एविएशन विभाग ने कुछ ही देर में भारतीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दे दी। रात लगभग 12:08 पर हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्री को उतारा गया। हालाँकि डॉक्टरों ने अब्दुल्ला को मृत घोषित कर दिया। अब्दुल्ला की मौत का प्रमाण पत्र सीएए और एनआईएच के डॉक्टरों ने जारी कर दिया है। इंडिगो एयरलाइन्स ने भी अपने एक आधिकारिक बयान में अब्दुल्ला की मृत्यु की पुष्टि करते हुए उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट की है।

गौरतलब है कि भारतीय विमानों की पाकिस्तान में लैंडिंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 17 जुलाई 2022 को शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की इंटरनेशनल फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में उतारना पड़ा था। बाद में खराबी को दूर कर के विमान को आगे बढ़ाया गया था। दूसरे मामले में 5 जुलाई 2022 को दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद उसकी लैंडिंग कराची एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी थी। उस समय स्पाइस जेट विमान में कुल 150 यात्री सवार थे। पायलटों को विमान के ईंधन दिखाने वाले मीटर में गड़बड़ी लगी थी, तब उन्होंने विमान को कराची हवाई अड्डे पर उतारा था। इस दौरान सभी यात्री लगभग 2 घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रहे थे। बाद में दूसरा विमान भेज कर यात्रियों को दुबई भेजा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -