भारत सरकार ने गैर-कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 1967 (UAPA) के तहत 23 आतंकवादियों को सूचीबद्ध किया है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (MoS Home Nityanand Rai) ने मंगलवार (21 मार्च, 2023) को लोकसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 और 2023 में अब तक 23 व्यक्तियों के नाम अधिनियम की चौथी अनुसूची में जोड़े गए हैं। इसको लेकर सरकार ने एक सूची भी जारी की है।
इसमें पहले नंबर पर लश्कर-ए-तयैबा का मुखिया हाफिज सईद है। इसके बाद जैश-ए-मोहम्मद का मोहीउद्दीन औरंगजेब आलमगीर और मक्ताब आमिर है। इसके साथ ही इस लिस्ट में हिज्बुल-मुजाहिदीन के इम्तियाज अहमद का भी नाम है।
23 individuals have been designated as terrorists under the Unlawful Activities (Prevention) Act; 1967 during 2022 and till date, and their names have been added in the Fourth Schedule of the Act: MoS Home Nityanand Rai to Lok Sabha during Budget session of Parliament pic.twitter.com/KdQpreOucv
— The Times Of India (@timesofindia) March 21, 2023
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय द्वारा जारी की गई सूची में कई इस्लामिक आतंकवादी और 2 खालिस्तानी आतंकवादी शामिल हैं। आतंकवादियों में नामों में हाफिज सईद, शेख सज्जाद, हबीबुल्ला मलिक, मोहम्मद अमीन खुबैब और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के अरबाज अहमद मीर, मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर, अली काशिफ जान और जैश-ए-मोहम्मद के आशिक अहमद नेंगरू शामिल हैं। जेकेएलएफ से मुश्ताक अहमद जरगर, अल बद्र से अर्जुमंद गुलजार डार, इम्तियाज अहमद कंडू, शौकत अहमद शेख, बशीत अहमद रेशी, बशीर अहमद पीर, इरशाद अहमद और हिज्बुल मुजाहिदीन से आसिफ मकबूल डार है।
इनके अलावा तहरीक-उल-मुजाहिदीन से रफीक नाई और शेख जमील उर रहमान, HUJI से जफर इकबाल, जेकेआईएफ से बिलाल अहमद बेग और अल कायदा से एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी है।
यूएपीए के तहत 2022 में सूचीबद्ध किए गए 2 खालिस्तानी आतंकवादियों में से एक केटीएफ से अर्शदीप सिंह गिल और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा है। पिछले हफ्ते गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को बताया कि 2023 में अब तक 4 आतंकवादी संगठनों को यूएपीए की पहली अनुसूची के तहत सूचीबद्ध किया गया है। इन 4 आतंकवादी संगठनों के नाम द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF), पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF), जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) और खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) हैं।
TRF, LeT का हालिया प्रॉक्सी है। PAFF, JeM के लिए एक प्रॉक्सी है। 2020 में JKGF सामने आया। इसमें LeT, JeM, HUJI और TUM के आतंकवादी शामिल हैं। राय ने यह भी बताया कि केटीएफ, जो 2011 में सामने आया, वह बब्बर खालसा की एक शाखा है।
गृह राज्य मंत्री ने संसद को आगे बताया कि कुल मिलाकर 54 आतंकवादियों और 44 संगठनों को यूएपीए की चौथी और पहली अनुसूची के तहत सूचीबद्ध किया गया है।