Monday, November 18, 2024
Homeरिपोर्टअंतरराष्ट्रीयउमराह के लिए जा रहे थे हज यात्री, बस का ब्रेक फेल होने से...

उमराह के लिए जा रहे थे हज यात्री, बस का ब्रेक फेल होने से 20 की झुलस कर मौत: पहाड़ी से ऊपर उठा दिखा काला धुआँ, वीडियो आया सामने

घटनास्थल सऊदी अरब की असीर प्रांत और आभा शहर को जोड़ने वाली सड़क है। यहाँ एक बस में लगभग 50 की संख्या में लोग सवार हो कर मक्का की तरफ जा रहे थे।

सऊदी अरब में उमराह के लिए जा रहे यात्रियों की बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस हादसे में अलग-अलग देशों के लगभग 20 यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 29 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया गया है। हादसे के दौरान बस में आग लग गई थी। इस हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घटना सोमवार (27 मार्च, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटनास्थल सऊदी अरब की असीर प्रांत और आभा शहर को जोड़ने वाली सड़क है। यहाँ एक बस में लगभग 50 की संख्या में लोग सवार हो कर मक्का की तरफ जा रहे थे। ये सभी उमराह करने मक्का की तरफ निकले थे। अचानक ही बस के ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने बस कंट्रोल में रखने की काफी कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहा। बस सड़क के किनारे बने एक पुल से टकरा कर पलट गई। इस टक्कर से बस में आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक 20 यात्री बुरी तरह से झुलस गए, जिनकी मौत हो गई।

सऊदी अधिकारीयों के मुताबिक, जिस रास्ते पर हादसा हुआ है वह पहाड़ों के बीच से हो कर गुजरती है। इस राह पर 11 सुरंगे और 32 पुल बने हुए हैं। घटना के बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस मौके पर पहुँची। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ऊँचे पुल के नीचे से आग की लपटें उठती दिखाई दे रहीं हैं। नीचे से उठ रहा काला धुआँ भी पहाड़ी के ऊपर तक जा रहा है।

गौरतलब है कि अक्टूबर 2019 में सऊदी अरब में ही मदीना के पास एक और बस हादसा हुआ था। तब यात्रियों से भरी बस एक दूसरे वाहन से भिड़ गई थी। इस हादसे में हज करने जा रहे 35 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 4 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा अगस्त 2022 में भी मक्का की ओर जा रही एक बस के एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 18 लोग घायल हो गए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -