Sunday, December 22, 2024
Homeव्हाट दी फ*बुरी तरह पीटा, गला दबा कर मार डाला, कचरे में फेंक दिया शव: 14...

बुरी तरह पीटा, गला दबा कर मार डाला, कचरे में फेंक दिया शव: 14 साल की बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिल कर करवाई माँ की हत्या

रूसी पुलिस के मुताबिक, माँ ने अपनी बेटी की बुरी संगत को लेकर सवाल उठाया था और उसके ब्वॉयफ्रेंड को घर से निकलने के लिए कहा था।

रूस में एक 14 साल की नाबालिग लड़की को अपनी माँ की हत्या की सुपारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 38 वर्षीय अनास्तासिया मिलोस्काया (Anastasia Milosskaya) की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या करने के बाद उसे मास्को के बालाशिखा शहर में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने उसका शव प्लास्टिक में लिपटा हुआ पाया था।

छात्रा पर आरोप है कि उसने अपने 15 वर्षीय ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी सिंगल मदर अनास्तासिया मिलोस्काया की हत्या की साजिश रची और इसके लिए दो हत्यारों को सुपारी दी। बताया जा रहा है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके ही फ्लैट में रह रहा था।

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब दो दिन बाद मिलोस्काया का शव प्लास्टिक और गद्दे में लिपटा हुआ पाया गया। उसे मास्को के बालाशिखा शहर में कचरे के ढेर में फेंक दिया गया था। जब एक स्थानीय चौकीदार ने कूड़ेदान में शव को पड़ा देखा, तो उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। एक चश्मदीद ने बताया, “मृत महिला की बेरहमी से हत्या करने से पहले उसको बुरी तरह से पीटा गया था और फिर उसका गला दबाया गया था, क्योंकि उसका पूरा चेहरा लाल और सूजा हुआ था।”

रूसी पुलिस के मुताबिक, माँ ने अपनी बेटी की बुरी संगत को लेकर सवाल उठाया था और उसके ब्वॉयफ्रेंड को घर से निकलने के लिए कहा था। साथ ही अपनी बेटी को उससे दूर रहने के लिए कहा था। इस बात से गुस्सा होकर लड़की ने अपनी माँ की हत्या करवाने के लिए दोनों हत्यारों को 3650 पाउंड (करीब 3 लाख 74 हजार रुपए) की सुपारी दी। इसके बाद 24 मार्च, 2023 को जब वह (मिलोस्काया) घर पहुँची, तो उन हत्यारों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

जाँच समिति का दावा है कि लड़की और उसके ब्वायफ्रेंड की नजर माँ की 30,000 पाउंड (करीब 30 लाख 80 हजार रुपए) की सेविंग पर थी। लड़की की एक सहेली ने पुलिस को बताया कि “उसने कई बार अपनी माँ से नफरत करने की बात कही थी, लेकिन उसकी माँ एक बहुत अच्छी इंसान थी और उसको प्यार करती थीं।” वहीं, आरोपित लड़की की दादी ने कहा कि उसकी पोती उस लड़के के बहकावे में आ गई थी, जो एक अच्छे परिवार से नहीं था। फिलहाल, आरोपित लड़कों को अधिकतम 10 साल की सजा हो सकती है।

बता दें कि हत्या में शामिल सभी आरोपितों की उम्र 14 से 17 के बीच है। इन पर हत्या व हत्या की साजिश रचने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, वे एक महीने तक किशोर सुविधा (Adolescent Facility) में रहेंगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -