पंजाब पुलिस ने सोमवार (10 अप्रैल 2023) को खालिस्तानी भगोड़े अमृतपाल सिंह के करीबी पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पपलप्रीत ने ही अमृतपाल को पंजाब से भागने में मदद की थी। उसकी अमृतपाल के साथ फोटो भी सामने आई थी। पपलप्रीत के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी संबंध हैं। उस पर NSA लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने पपलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। हालाँकि, कुछ रिपोर्ट में उसकी गिरफ्तारी अमृतसर का काठू नांगल एरिया बताई जा रही है। 18 मार्च 2023 को हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस की पकड़ से बच निकलने के बाद पपलप्रीत कई बार अमृतपाल के साथ देखा गया था। इसके कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे। पपलप्रीत अमृतपाल के साथ कभी बाइक पर तो कभी जुगाड़ू रेहड़ी पर भागता नजर आया था।
#PapalpreetSingh, the main associate of fugitive 'Waris Punjab De' chief #AmritpalSingh, was arrested in Punjab's Amritsar district & detained under the National Security Act (#NSA), Inspector General of Police Sukhchain Singh Gill said. pic.twitter.com/Mpz9rZqYO4
— IANS (@ians_india) April 10, 2023
पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पपलप्रीत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर नाच रहा था। पंजाब पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियाँ लगातार अमृतपाल और पपलप्रीत की तलाश में जुटी हुई थीं, लेकिन दोनों लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। हालाँकि, गत 1 अप्रैल 2023 को खबर आई कि अमृतपाल के साथ साए की तरह दिखने वाला पपलप्रीत अब उससे अलग हो गया है।
कौन है पपलप्रीत सिंह…?
पपलप्रीत अमृतसर के मजीठा हल्के के मरडी कला गाँव का रहने वाला है। उसकी माँ सरकारी स्कूल में टीचर थी। वहीं, पिता खेती करते हैं। पपलप्रीत यूट्यूब चैनल के जरिए भी खालिस्तानी नैरेटिव को गढ़ने में लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि वह कई विदेशी चैनलों के लिए रिपोर्टिंग करता था। पपलप्रीत ही अमृतपाल का मीडिया मैनेजमेंट करता था। अमृतपाल उसे अपना मेंटर भी मानता है। यही नहीं खालिस्तान को फिर से खड़ा करने के लिए अमृतपाल को तमाम जरूरी चीजें भी उपलब्ध कराता था।
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ संबंध के मामले में पपलप्रीत के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। बाद में साल 2015 में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। यही नहीं, उसके खिलाफ UAPA समेत कई अन्य मामलों में भी FIR दर्ज है। पपलप्रीत साल 2016 में भी जेल जा चुका है।
22 दिनों से फरार है अमृतपाल…
बता दें कि अमृतपाल ड्रग रिहैब सेंटर की आड़ में गुरुद्वारों में हथियार जमाकर अपनी सेना खड़ी करने की कोशिश में लगा हुआ था। वह ब्रेनवॉश कर युवाओं को मानव बम बनाने के लिए भी प्रयास कर रहा था। पुलिस को जब उसकी तमाम गैरकानूनी गतिविधियों के बारे में पता चला तो 18 मार्च को उसके खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान वह पुलिस की पकड़ से बच निकलने में कामयाब हो गया। बीते दिनों खबर आई थी कि अमृतपाल सरेंडर करने वाला है। हालाँकि यह खबर झूठी निकली। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।