Tuesday, September 10, 2024
Homeदेश-समाजISI का पैसा, दुबई में प्लानिंग, जॉर्जिया में ट्रेनिंग... रिहैब सेंटरों में युवाओं को...

ISI का पैसा, दुबई में प्लानिंग, जॉर्जिया में ट्रेनिंग… रिहैब सेंटरों में युवाओं को ‘मानव बम’ बनाने में लगा था अमृतपाल, पूर्व CM के हत्यारे को ‘नायक’ बता कर साजिश

डोजियर में दावा किया गया है कि अमृतपाल सिंह विदेशों में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर दुबई से भारत आया था।

भगोड़े खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के साथ तैयार किए गए एक डोजियर में खुलासा हुआ है कि अमृतपाल सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर दुबई से भारत आया था। इसके लिए उसने जॉर्जिया में ट्रेनिंग ली थी। यही नहीं, वह ड्रग रिहैब सेंटर के नाम पर गुरुद्वारे का उपयोग हथियार रखने के लिए कर रहा था। साथ ही युवाओं को भड़काकर उन्हें ‘मानव बम’ बनाने की तैयारी में था।

दरअसल, देश की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने अमृतपाल सिंह को लेकर अपने-अपने इनपुट दिए हैं। इस इनपुट के सहारे एक खुफिया डोजियर तैयार किया गया है। इस डोजियर में दावा किया गया है कि अमृतपाल सिंह विदेशों में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर दुबई से भारत आया था। इससे पहले उसे भारत में खालिस्तान की जड़ों को मजबूत करने और पंजाब में उग्रवाद को बढ़ावा देने के लिए ISI ने दुबई में पैसों का ऑफर दिया था। इस ऑफर के चलते ही अमृतपाल सिंह साल 2022 में भारत आया था।

हालाँकि भारत आने से पहले वह पूर्वी यूरोपीय देश जॉर्जिया गया था। वहाँ ISI के इशारे पर उसे भारत में आतंक फैलाने के लिए वकायदा ट्रेनिंग दी गई थी। इस ट्रेनिंग में उसे हथियार चलाने से लेकर भारत का माहौल खराब करने के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया था। यही कारण है कि अमृतपाल सिंह के भारत आने के बाद से पंजाब में खालिस्तानी गतिविधियाँ जोर पकड़ रहीं थीं। भारत में खालिस्तानी गतिविधियों के बढ़ने से कनाडा और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हमलों की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी हो गई थी।

इसके अलावा, अमृतपाल सिंह के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू तथा उसके संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से भी संबंध हैं। वह एसएफजे के सोशल मीडिया कैंपेन का भी हिस्सा रह चुका है। बता दें कि पन्नू को भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया है।

मानव बम बनाने के लिए कर रहा था ब्रेनवॉश

यह भी सामने आया है कि वह आईएसआई के इशारे पर ‘खड़कु’ या मानव बम बनने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर कर रहा था। यही नहीं, अमृतपाल सिंह अपने संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति केंद्र या ड्रग रिहैब सेंटर के सहारे युवाओं को ‘बंदूक संस्कृति’ की ओर धकेलने की कोशिश में लगा हुआ था। वह नशा मुक्ति केंद्रों तथा गुरुद्वारों का उपयोग हथियारों का जखीरा इकट्ठा करने के लिए भी करता था।

साथ ही वह ISI की सहायता से भारत में ड्रग तस्करी के काम में भी लगा हुआ था। वास्तव में, सितंबर 2022 में अमृतपाल के भारत आने के बाद से सीमा पार से ड्रोन के सहारे ड्रग्स और हथियार गिराने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में सामने आया है कि अमृतपाल सिंह की मंशा युवाओं को भड़काकर खालिस्तानी आतंकी दिलावर सिंह की तरह आत्मघाती हमलों के लिए तैयार करना था। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि पंजाब के अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर के म्यूजियम में भी आतंकी दिलावर सिंह की फोटो लगाई गई थी। यह फोटो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने लगाई थी। दिलावर सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह का हत्यारा है।

उसने मानव बम बनकर 31 अगस्त, 1995 को बेअंत सिंह की हत्या कर दी थी। पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमृतपाल सिंह मारे गए आतंकवादियों को याद करने के लिए आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों ‘शहीदी समागम’ में शामिल होता था। जहाँ वह लोगों को हथियार इस्तेमाल करने की बात कहता था।

खुद की फौज बना रहा था अमृतपाल सिंह…

खुफिया एजेंसियों ने यह भी खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह ‘आनंदपुर खालसा फौज’ के नाम से अपनी ‘प्राइवेट आर्मी’ बनाने में जुटा हुआ था। पुलिस ने अब तक जो बुलेटप्रूफ जैकेट और राइफल बरामद की गई हैं उनमें और अमृतपाल सिंह के घर के दरवाजे पर एकेएफ (AKF) लिखा हुआ था। इसका मतलब भी ‘आनंदपुर खालसा फौज’ ही है। इस फौज के सहारे अमृतपाल और आईएसआई के इशारे पर नाच रहे उसके खालिस्तानी समर्थक दिल्ली में हमले की साजिश रच रहे थे। जाँच एजंसियों से इनपुट मिलने के बाद ही पुलिस ने आतंक फैलाने की तैयारी कर रहे अमृतपाल और उसके खालिस्तानी साथियों पर शिकंजा कसा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस हिन्दू की भरी अदालत में उखाड़ ली गई थी शिखा, उसका मोहिनी तोमर ने दिया था साथ: हैदर-सलमान को जाना पड़ा था जेल,...

शिवशंकर को पीटने के बाद आरोपित निश्चिन्त थे कि उनके खिलाफ कोर्ट में कोई वकील खड़ा नहीं होगा। कामिल मुस्तफा ने अपने दोनों नामजद बेटों को बचाने के प्रयास भी शुरू कर दिए थे।

तकनीकी खराबी बता कर कपिल सिब्बल ने सौंपी सिर्फ 27 मिनट की वीडियो फुटेज, CBI ने पूछा – हमसे क्यों छिपा रहे? RG Kar...

सुप्रीम कोर्ट ने TMC सरकार को निर्देश दिया कि अस्पतालों में कामकाज के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल तैयार किया जाए, उन्हें सुरक्षा मिले।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -