दुबई में एक खास नंबर प्लेट नीलाम हुई है। इसने दुनिया की सबसे महँगी नंबर प्लेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। VIP कार नंबर प्लेट P7 55 मिलियन दिरहम यानी करीब 122 करोड़ रुपए में खरीदी गई है। मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है। पोस्ट में बताया गया है, “दुनिया की सबसे महँगी नंबर प्लेट (P7) 55 मिलियन दिरहम में बेची गई।”
The Most Noble Number charity auction in Dubai, has raised AED 97.920 million that will go towards supporting #1BillionMeals endowment.The world’s most expensive vehicle plate number (P7) was sold during the auction for AED 55 million.@dutweets https://t.co/gIIGAJlv1g pic.twitter.com/SeQI52JkV1
— مبادرات محمد بن راشد آل مكتوم العالمية (@MBRInitiatives) April 9, 2023
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुमेराह के फोर सीजन्स होटल में नीलामी का कार्यक्रम रखा गया था। नंबर प्लेट के लिए सबसे ऊँची बोली लगाने वाले शख्स ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त रखी है। इस कार्यक्रम में कई अन्य वीआईपी नंबर प्लेट और फोन नंबर की भी नीलामी की गई। नीलामी के दौरान एक शख्स ने बताया कि सोलह साल पहले अबू धाबी में एक नंबर प्लेट 52.5 मिलियन दिरहम में बिकी थी। इस बार उसका रिकॉर्ड टूट गया है।
सोशल मीडिया पर इस नीलामी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। नीलामी में जमा रकम को खास मकसद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि नीलामी से जमा की हुई इस रकम का इस्तेमाल रमजान के दौरान लोगों को खाना खिलाने के लिए किया जाएगा। इस रकम को 1 बिलियन मील एंडोमेंट अभियान (1 Billion Meals campaign) को सौंप दिया जाएगा। ये संस्था गरीबों और जरुरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाती है। इसकी नींव दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद ने रखी थी।
Most Noble Numbers online charity auction in Abu Dhabi raises over AED71mn for 1 Billion Meals Endowment campaign #WamNews https://t.co/hHAHfgaJnH pic.twitter.com/xA1fss1DTG
— WAM English (@WAMNEWS_ENG) April 11, 2023
बता दें कि इस नीलामी से 100 मिलियन दिरहम (27 मिलियन डॉलर) यानी 2 अरब से ज्यादा रुपए आए हैं। कार लाइसेंस प्लेट और प्रीमियम सेलफोन नंबर कुल 9.792 करोड़ दिरहम में नीलाम किए गए हैं।