Thursday, May 2, 2024
Homeदेश-समाजबिहार के एक गाँव में अखंड रामधुन के लिए लगाया जा रहा था झंडा,...

बिहार के एक गाँव में अखंड रामधुन के लिए लगाया जा रहा था झंडा, विरोध में मारपीट: रिपोर्ट में दावा, जमुई पुलिस ने बताया- जमीन का विवाद

पुलिस के मुताबिक साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बताते हुए पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।

बिहार के जमुई जिले में धार्मिक झंडा लगाने को लेकर 2 पक्षों में विवाद की खबर है। दोनों ही पक्ष अलग-अलग समुदाय से बताए जा रहे हैं। झगड़े में 2 लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस इस मामले को जमीनी विवाद बता रही है। अब तक कुल 10 लोगों की गिरफ्तारी की सूचना है। घटना सोमवार (17 अप्रैल 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जमुई के थाना क्षेत्र सिमुलतला का है। बताया जा रहा है कि यहाँ के गाँव ढोढरी गांव में मंगलवार (18 अप्रैल) को अखंड रामधुन का आयोजन था। इसकी तैयारियों के लिए गाँव भर में झंडा लगाया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान दूसरे समुदाय के लोगों ने झंडे लगाने पर आपत्ति दर्ज की। दावा किया जा रहा है कि ये लोग अपने घरों के आगे झंडा लगाने से नाराज थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी बात को ले कर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई जो बाद में मारपीट और तलवारबाजी तक पहुँच गई।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो में दो पक्ष झगड़ रहे हैं, जिसमें महिलाएँ भी शामिल दिख रहीं है। इस दौरान अँधेरा है और पीछे से किसी की आवाज आ रही है। इस आवाज में कोई व्यक्ति हिन्दुओं को तलवार से मारे जाने का भी जिक्र कर रहा है। बजरंग दल के सदस्य राव सुधीर ने 41 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रशासन से कार्रवाई और दोषियों पर एक्शन लेने की माँग की है।

पुलिस ने बताया जमीनी विवाद

बिहार पुलिस ने इस पूरे मामले को जमीनी विवाद बताया है। पुलिस के मुताबिक साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी दोनों पक्षों के लोगों की हुई है। मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति को सामान्य बताते हुए पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है।

वायरल किए गए वीडियो को भी पुलिस ने धार्मिक भावनाएँ भड़काने की नीयत से बना बताया है। थाना प्रभारी विद्यानंद कुमार ने भी घटना को मामूली बातों पर शुरू हुआ विवाद बताया है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राम, शिव और अब कृष्ण… हिंदू देवताओं से इतनी घृणा क्यों करती है कॉन्ग्रेस

कॉन्ग्रेस सरकार में मंत्री रामप्पा तिम्मापुर ने यौन शोषण के आरोपित निलम्बित जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना की तुलना श्रीकृष्ण से कर दी है।

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -