पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में कुछ दस्तावेजों को जलाने की सूचना मिलने के बाद पहुँची सीबीआई की टीम ने बचे हुए दस्तावेजों के नमूने जब्त कर लिए। घटना मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) की है। इन नमूनों की जाँच के बाद ही पता चल सकेगा कि जलाए गए कागजात किस मामले से जुड़े हुए हैं। हालाँकि, शुरुआती जाँच में यह बताया जा रहा है कि दस्तावेज बिहार के खनन मामले से संबंधित हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भंडार के अंदुल गरिया इलाके में अज्ञात लोग कुछ दस्तावेजों को जला रहे थे। पुलिस और सीबीआई की टीम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे। इसके बाद उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। कई दस्तावेज पूरी तरह जल चुके थे जबकि कुछ को अधजली अवस्था में जब्त कर लिया गया। इसकी जाँच की जा रही है।
बरामद किए गए कागजों में कैश रसीदें, फाइलें, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, कैश मेमो, बैलेंस शीट, बैंक के चेक औऱ सरकारी स्टंप लगे अन्य पेपर्स शामिल हैं। सुनसान इलाके में ऐसे समय में कागजात जलाए गए हैं जब सीबीआई द्वारा राज्य में एसएससी घोटाले की जाँच की जा रही है। फिलहाल केंद्रीय एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि कागजों को क्यों जलाया जा रहा था?
Something sinister is brewing in Bengal. As per inputs, Govt documents are being burnt in a closed compound in Bhangar, 30 km from Kolkata, for last two days. CBI apparently found incriminating documents, cash vouchers etc linked to cases under investigation… Someone is scared! pic.twitter.com/ADNuLA0oza
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 18, 2023
दस्तावेजों को लेकर सीबीआई के ऑफिसर्स ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पता चला है कि सोमवार (17 अप्रैल) की रात ही इन कागजात को खुले में फेंक दिया गया था। मंगलवार की सुबह इन दस्तावेजों में आग लगा दिया गया था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। लोगों ने बताया कि कागजों को लॉरी ट्रक में लाया गया था।
केंद्रीय एजेंसी को शक है कि कागजात किसी ऐसे मामले से संबंधित हैं जिसकी जाँच की जा रही है और सबूतों को नष्ट करने के मकसद से इनको आग के हवाले किया गया है। जिस जमीन पर कागजात को जलाया गया वह राजेश सिंह नाम के व्यक्ति है। राजेश बिहार के रहने वाले हैं। उन्होंने यह जमीन कुछ समय पहले इसे भारतीय वायु सेना के एक पायलट से खरीदी थी। सीबीआई ने राजेश सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है।