Thursday, July 10, 2025
Homeदेश-समाजनौकरी के नाम पर हिंदू लड़की को नेपाल से लाया, रेप के बाद भाइयों...

नौकरी के नाम पर हिंदू लड़की को नेपाल से लाया, रेप के बाद भाइयों को सौंपा: पुलिस ने जबरन मुस्लिम बनाने के आरोपित अमजद को दबोचा, अम्मी-भाई की तलाश

धर्मांतरण के बाद अमजद ने पीड़िता का निकाह अपने भाई एवं 4 बच्चों के तलाकशुदा अब्बा फ़िरोज़ से करवा दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो अमजद के भाई फ़िरोज़ और रंगीला उसे बेरहमी से मारा। इनका एक अन्य भाई चंगेज भी पीड़िता के नहाने के दौरान झाँका करता था। पीड़िता ने यह भी बताया कि चंगेज घर में कई सिख और हिन्दू लड़कियों को भी लाया करता था।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नेपाल की हिन्दू लड़की से रेप और फिर उसका धर्मान्तरण का कराने के आरोपित अमजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमजद पर 9 सितंबर 2024 को FIR दर्ज हुई थी। इस FIR में उसकी अम्मी और भाई सहित कुल 5 आरोपित नामजद हैं। फरार चल रहे अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। केस दर्ज होने के बाद से अमजद भी फरार चल रहा था।

घटना पीलीभीत जिले के थाना क्षेत्र पूरनपुर कोतवाली की है। कोतवाली प्रभारी नरेश त्यागी ने बताया कि फरार चल रहे अमजद की तलाश में जुटी पुलिस को 21 नवंबर को उसकी लोकेशन की जानकारी मिली। इसके दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस केस में अमजद की अम्मी कैसर जहाँ, मामा, भाई चंगेज और रंगीला भी नामजद हैं। ये सभी फरार हैं।

क्या था पूरा मामला

नेपाल के धनघड़ी की रहने वाली एक हिन्दू महिला ने 9 सितंबर 2024 को पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि साल 2013 में वह नेपाल के धनघड़ी में जॉब करती थी। पीलीभीत का टैक्सी ड्राइवर अमजद अक्सर वहाँ आता-जाता था। उसने खुद को अजय बताकर उसे दोस्ती की और दिल्ली में नौकरी दिलाने का झाँसा दिया।

अजय बने अमजद ने नौकरी दिलाने के नाम पर पीड़िता को भारत बुलवाया और पीलीभीत के कलीमनगर में अपने जीजा वाहिद खान के यहाँ रखा। यहाँ पर पीड़िता से न सिर्फ तमंचे की नोक पर रेप किया, बल्कि उस धर्मांतरण के बाद मुस्लिम बनकर उससे निकाह करने का भी दबाव बनाया गया। इसमें अमजद के परिजनों ने भी साथ दिया। इस दौरान पीड़िता का पीलीभीत में अलग-अलग जगहों पर रखा जाता था।

धर्मांतरण के लिए जब पीड़िता तैयार नहीं हुई तो अमजद ने उसे कहा कि वह या तो मुस्लिम बने या फिर वह उसकी हत्या कर देगा। उसने पीड़िता को इस्लाम और मौत में से एक चुनने का विकल्प दिया। जान बचाने के लिए पीड़िता ने इस्लाम कबूल कर लिया। यह धर्मान्तरण बरेली में हुआ था। धर्मांतरण के बाद पीड़िता का नाम मेहरुन्निशा कर दिया गया। उस पर गोमांस खाने का भी दबाव बनाया गया।

धर्मांतरण के बाद अमजद ने पीड़िता का निकाह अपने भाई एवं 4 बच्चों के तलाकशुदा अब्बा फ़िरोज़ से करवा दिया। जब पीड़िता ने विरोध किया तो अमजद के भाई फ़िरोज़ और रंगीला उसे बेरहमी से मारा। इनका एक अन्य भाई चंगेज भी पीड़िता से कई बार दुष्कर्म कर चुका है। पीड़िता ने यह भी बताया कि चंगेज घर में कई सिख और हिन्दू लड़कियों को भी लाया करता था।

इनके घर कई मौलाना भी गिफ्ट लेकर आते थे। साल 2022 में पीड़िता पर तलवार से भी हमला किया गया। आखिरकार पीड़िता ने तंग आकर इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में पुलिस से कड़ी कार्रवाई की माँग की थी। तब सभी आरोपितों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 352, 351 (3), 115 (2), और 76 के तहत कार्रवाई की गई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कोरोना वैक्सीन का हार्ट अटैक से कोई लेना-देना नहीं… रिसर्च में खुलासा, वामपंथी मीडिया ‘द प्रिंट’ ने झूठ फैलाया: मौतों के पैटर्न पर दे...

अध्ययनों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन से अचानक मौतों का कोई संबंध नहीं है। मौतें मुख्य रूप से बीमारियों और जीवनशैली के कारण हो रही हैं।

अमित शाह का रिटायरमेंट प्लान! इस साहस के पीछे छिपा है 1986 हरिद्वार कुंभ मेले वाला इतिहास, स्वामी वामदेव के चरण दबाकर सीखी सनातन...

प्रत्येक सुबह वामदेव अपने शिष्य को एक हस्तलिखित पर्ची देते थे। उस पर्ची को रोज़ अलग-अलग संतों के पास लेकर जाना होता था। उसमें अमित शाह के लिए सिफ़ारिश होती थी। इस तरह अमित शाह रोज़ किसी न किसी नए संत के साथ समय व्यतीत करते थे, भंडारे में खाते और दक्षिणा इकट्ठा किया करते थे।
- विज्ञापन -