‘वारिस पंजाब दे’ का मुखिया और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को इंग्लैंड भागने के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस कार्रवाई के बीच अमृतपाल लापता है। वहीं, उसकी पत्नी किरणदीप अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंदन भागने की फिराक में थी। इस बीच पंजाब पुलिस ने उसे रोक लिया है और इमीग्रेशन विभाग उससे पूछताछ कर रहा है।
पुलिस सूत्रों के हवाले पहले ANI ने पहले खबर दी कि किरणदीप को हिरासत मेें लेे लिया गया है। हालाँकि, इसमें अपेडट करते हुए बाद में ANI ने कहा कि पंजाब पुलिस के सूत्र ने स्पष्ट किया है कि किरणदीप कौर को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है, लेकिन इमीग्रेशन विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है।
UPDATE | Amritpal Singh's wife Kirandeep Kaur has not been detained yet clarify Punjab Police source but is being questioned by the Immigration department, more details awaited.
— ANI (@ANI) April 20, 2023
पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज 18 ने बताया कि है कि किरणदीप कौर पहले से ही पंजाब पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में थी। उसे हिरासत में नहीं लिया गया है। इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उसे रोक लिया है और उसके पति अमृतपाल की पृष्ठभूमि को देखते हुए उससे पूछताछ कर रही है।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर गुरुवार (20 अप्रैल 2023) को लंदन (London) की फ्लाइट पकड़ने के लिए सुबह लगभग 11:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुँची थी। उसके साथ उसके परिजन भी थे। करीब 1:30 बजे दोपहर में उसकी फ्लाइट थी।
जब इमीग्रेशन के अधिकारियों ने विदेश जाने वालों की लिस्ट में उसका नाम देखा तो उसे रोक लिया और उससे पूछताछ की। सुरक्षा एजेंसियाँ भी किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही हैं। वहाँ पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौजूद है।
‘द वीक’ को हाल में दिए एक साक्षात्कार में किरणदीप कौर ने कहा था कि वह नहीं जानती है कि उसका पति अमृतपाल कहाँ है। किरणदीप ने कहा था कि अमृतपाल से उसका कोई संपर्क नहीं है और उसकी सुरक्षित घरवापसी की प्रतीक्षा कर रही है।
किरणदीप कौर ने इंटरव्यू के दौरान खालिस्तान समर्थक अमृतपाल का और उसके क्रिया-कलापों का बचाव किया था। उसने कहा था कि पंजाब पुलिस जिस तरह से अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश कर रही है, वह गैर-कानूनी है। उसने कहा था कि वह अमृतपाल को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेगी।
किरणदीप कौर का इतिहास संदिग्ध है। वह ब्रिटिश नागरिक है। अमृतपाल ने 10 फरवरी 2023 को NRI किरणदीप कौर से शादी की थी। दोनों इंस्टाग्राम के जरिए शादी के एक साल पहले से दोनों संपर्क में थे। शादी के बाद किरणदीप ब्रिटेन से पंजाब चली आई और अमृतपाल के साथ रह रही थी। किरणदीप की पारिवारिक जड़ें जालंधर के कुलारां गाँव में हैं। उसके दादा 1951 में यूके जाकर बस गए थे।
दैनिक भास्कर ने ब्रिटिश खुफिया अफसर के हवाले से बताया था कि किरणदीप अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के लिए फंड जुटाती थी। साल 2020 में उसे और 5 लोगों को ब्रिटेन पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। वह ब्रिटेन से खालिस्तान मूवमेंट के लिए फंडिंग करती थी।