कश्मीर के श्रीनगर में होने वाले G- 20 सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) ने पुलवामा और हंदवाड़ा सहित कुल 7 जिलों में छापेमारी की है। यह छापेमारी आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों के ठिकानों पर की गई है। जाँच एजेंसी को इनपुट मिले थे कि आतंकी संगठनों से जुड़े कुछ ओवर ग्राउंड संदिग्ध युवाओं को कट्टरपंथ का पाठ पढ़ा रहे हैं और उन्हें स्टिकी बम सप्लाई कर रहे हैं। NIA की यह कार्रवाई टेरर फंडिग से जुड़े लोगों पर भी है। यह छापा शनिवार (20 मई 2023) को पड़ा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में कई गाँवों में एक साथ दबिश दी है। NIA को जमात ए इस्लामी से जुड़े उन लोगों की तलाश है जो घाटी में आतंकी गतिविधियों के लिए आने वाली फंडिंग में किसी न किसी रूप में शामिल हैं। NIA के साथ कश्मीर पुलिस बल और CRPF के जवान मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि NIA की टीमें 15 अलग-अलग लोकेशन पर पहुँची हैं। ये लोकेशन अवंतीपुरा, पुँछ, अनंतनाग, श्रीनगर और कुपवाड़ा आदि स्थानों पर हैं। टेरर फंडिंग केस में NIA द्वारा पहले से ही FIR दर्ज है जिसमें पहले भी गिरफ्तारियाँ की गईं हैं।
NIA is conducting raids at multiple locations across Southern and Northern regions of #Kashmir. @YawarShafi4 reports | #NIARaid pic.twitter.com/ZiPEDpzmJm
— Mirror Now (@MirrorNow) May 20, 2023
हालाँकि इस छापेमारी में हुई गिरफ्तारी या बरामद सामान आदि की जानकारी अभी सार्वजानिक नहीं हुई है। बताते चलें कि जाँच और सुरक्षा एजेंसियाँ पिछले 20 दिनों में जम्मू और कश्मीर मिला कर कुल 70 जगहों पर छापेमारी कर चुकी हैं। इस कार्रवाई में आतंकी संगठनों से जुड़े कई ओवरग्राउंड और अंडरग्राउंड संदिग्ध पकड़े गए है। इसी के साथ NIA ने आतंकियों को की जाने वाली कई फंडिंग सोर्स को भी ट्रेस किया है।
गौरतलब है कि G 20 सम्मेलन के दौरान 22 से 24 मई 2023 के बीच एक मीटिंग कश्मीर के श्रीनगर में भी प्रस्तावित है। यह मीटिंग श्रीनगर के शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेस सेंटर में आयोजित होगी। इस मीटिंग में G 20 टूरिज़्म ग्रुप के लोग हिस्सेदारी करेंगे। इस आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है।