Monday, May 6, 2024
Homeविविध विषयधर्म और संस्कृतिमाँ वैष्णो देवी के अब होंगे 'स्वर्णिम दर्शन': नवरात्र पर देवी मंदिर में लगेगा...

माँ वैष्णो देवी के अब होंगे ‘स्वर्णिम दर्शन’: नवरात्र पर देवी मंदिर में लगेगा सोने का दरवाजा

द्वार के निर्माण में करीब 12 किलोग्राम सोना, 1200 किलोग्राम तांबा और 1100 किलोग्राम चाँदी का इस्तेमाल किया गया है।

इस नवरात्र पर माता वैष्णो देवी मंदिर की शोभा कई गुना बढ़ जाएगी। 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी मंदिर की गुफा में सोने का दरवाजा लगवाया जाएगा। इससे पहले यहाँ संगमरमर (मार्बल) के बने द्वार थे। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि इस साल नवरात्रि में मंदिर में प्रवेश पर एक ‘स्वर्ण द्वार’ का निर्माण किया जा रहा है। इस स्वर्ण दरवाजे के साथ ही सुसज्जित रास्ते, यहाँ आने वाले श्रद्दालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्र होंगे।

श्राइन बोर्ड के सीईओ सिमरनदीप सिंह ने कहा, “यह एक स्थायी विशेषता होगी। इस पर 3 महीने पहले काम शुरू हुआ था और अब यह पूरा होने के अंतिम चरण में है।” सिमरनदीप सिंह ने कहा कि सोने के इस नए दरवाजे के एक पल्ले पर माता लक्ष्मी और दूसरे पर आरती उकेरी गई है। दरवाजे के ऊपरी हिस्से में देवी दुर्गा, भगवान गणेश और हनुमान के साथ ही अन्य देवी-देवता भी होंगे। उन्होंने बताया कि दरवाजे का बेस चाँदी का होगा, जिस पर सोने की परत चढ़ी होगी।

बता दें कि इसे बनाने के लिए श्राइन बोर्ड ने उन कारीगरों को बुलाया था, जिन्होंने इससे पहले मुंबई में सिद्धिविनायक और दिल्ली में झंडेवालान मंदिर में नक्काशी का काम किया है। सिमरनदीप सिंह ने बताया श्राइन बोर्ड की नई डोनेशन पॉलिसी के तहत मंदिर के द्वार को सोने से बनवाया जा रहा है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, द्वार के निर्माण में करीब 12 किलोग्राम सोना, 1200 किलोग्राम तांबा और 1100 किलोग्राम चाँदी का इस्तेमाल किया गया है।

इस नवरात्र फेस्टिवल के दौरान नौ दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सतपाल मलिक करेंगे। इसमें 4 लाख तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है। जम्मू संभाग के आयुक्त संजीव वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “जहाँ तक तीर्थयात्रियों की सुरक्षा का सवाल है, हम श्रद्धालुओं की भीड़ के लिए पूरी तरह तैयार हैं और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने का पक्का वादा है। हमें उम्मीद है कि इस साल नवरात्रि के दौरान श्राइन में 3.5 लाख से 4 लाख तीर्थयात्री आएँगे।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -