महाराष्ट्र के नवी मुंबई में सोशल मीडिया के प्रोफाईल पिक्चर में क्रूर मुगल आक्रांता औरंगजेब (Aurangzeb) की तस्वीर लगाने पर वाशी थाने की पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपित जियो गैलरी (Jio Gallery) में काम करता है। उसके खिलाफ हिंदू संगठनों ने शिकायत दी थी।
छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के राज्याभिषेक के दिन कुछ मुस्लिमों द्वारा मोबाइल पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान के स्टेट्स लगाने के बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान जमकर पथराव हुआ था। हालात को सँभालने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था।
नवी मुंबई के आरोपित ने जब WhatsApp के अपने प्रोफाईल पिक्चर में औरंगजेब की तस्वीर डाली तो एक शख्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया और इसे वायरल कर दिया। इसके बाद यह वायरल तस्वीर सकल हिंदू समाज (SHS) संगठन के कार्यकर्ताओं के पास पहुँची। इसके बाद कार्यकर्ता वाशी थाना पहुँचे और आरोपित के खिलाफ शिकायत दी।
थाना पहुँचने के साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के जमकर नारे लगाए। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने इनकी बातों को ध्यान से सुनने के बाद मुकदमा दर्ज किया और आरोपित को CrPC की धारा 41A का नोटिस दिया। समाज में द्वेष फैलाने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
बताते चलें इससे पहले, छत्रपति शिवजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस 6 जून 2020 (मंगलवार) को मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने आपत्तिजनक पोस्टर अपने व्हाट्सएप स्टेटस के तौर पर लगाए थे। इन पोस्टरों में टीपू सुल्तान और औरंगजेब की तस्वीरें थीं। स्टेट्स लगाने वाले तीनों आरोपित नाबालिग बताए जा रहे हैं।
इन पोस्टरों के वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने कार्रवाई की माँग उठाई। हिन्दू संगठनों ने इसे राष्ट्र पुरुषों का अपमान करने वाली पोस्ट करार दिया है। इसके बाद। अहमदनगर में तनाव फैल गया और कोल्हापुर में में हिंसा भड़क उठी। ऐसा ही अहमदनगर में हुआ, जिसके कारण वहाँ भी हिंसा हुई।