हरियाणा के बल्लभगढ़ में रविवार (सितंबर 22, 2019) को पृथला विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ के लिए आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दो गुटों की लड़ाई के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आयोजन में पहुँचे पार्टी के सांसद सतीशचंद्र मिश्रा को कार्यक्रम बीच में छोड़कर भागना पड़ा। जानकारी के मुताबिक यहाँ वशिष्ठ की उम्मीदवारी का विरोध कर रहे लोगाें और समर्थकों में जमकर लाठियाँ-डंडे चले। पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन काफी मशक्कत के बाद वो स्थिति पर काबू पाने में सफल हुए।
बल्लभगढ़- बसपा की मीटिंग में टिकट के दावेदार ग्रुपों में भिड़ंत, मारपीट।
— हरियाणा आज-तक (@HaryanaAajTak) September 23, 2019
Pic Courtesy: Tribune pic.twitter.com/lLB7boVGag
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहुजन समाज पार्टी की तरफ से पृथला विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ रविवार को बल्लभगढ़ की अग्रवाल धर्मशाला में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुँचे थे। जिसमें सांसद सतीश चंद्र मिश्रा भी शिरकत करने आए थे।
लेकिन जानकारी के मुताबिक इस दौरान कार्यक्रम में विरोधी गुट के वो लोग भी आ पहुँचे, जो गिरीराज जटौला को पार्टी से निकाल दिए जाने को लेकर नाराज थे और वशिष्ठ को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर उनका विरोध कर रहे थे।
बहनजी @Mayawati
— Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) September 22, 2019
के वर्कर्स आपस में लट्ठबाजी करने लगे तो BSP उपाध्यक्ष पंडित सतीश मिश्रा मंच छोड़कर पिछले रास्ते से निकल लिए.
हरियाणा के बल्लभगढ़ में बसपा कार्यकर्ताओं के बीच बाहर भीतर चली लाठियां और जमकर जूते.@myogiadityanath@yadavakhilesh@brajeshlive @brajeshpathakup pic.twitter.com/80vBS2P8u3
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार जटौला के भाई और उनके कुछ समर्थकों ने इस कार्यक्रम में आने के बाद वशिष्ठ के विरोध में पहले नारेबाजी करनी शुरू की, जिससे दोनों पक्षों में तनातनी बढ़ गई और कुछ ही देर में दोनों ओर से लाठियाँ चलने लगीं। जिस कारण झड़प में वशिष्ठ के 2 कार्यकर्ताओं को चोटें आई।
जाटों का इलाका है इतना तो न्यूनतम है। तो फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में बसपा कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए। ऐसे में बड़े नेता को क्या करना चाहिए… बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा को सभा छोड़कर जाना पड़ा..!!@Mayawati #BSP #mayawati #HaryanaElections pic.twitter.com/iaC0FFxOjB
— Naval Kant Sinha | नवल कांत सिन्हा | نول کانٹ سنہا (@navalkant) September 22, 2019
हालाँकि, पुलिस ने हालातों को काबू पाने के बाद गिरिराज जटौला के भाई को हिरासत में ले लिया और माहौल को शांत करवाया। लेकिन इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो गई, जिस कारण बहुत से लोग इसपर बसपा अध्यक्ष मायावती का नाम उछालकर चुटकियाँ ले रहे हैं।
बहनजी मायावती
— INDIA7TV (@INDIA7TVNEWS) September 22, 2019
के वर्कर्स आपस में लट्ठबाजी करने लगे तो BSP उपाध्यक्ष पंडित सतीश मिश्रा मंच छोड़कर पिछले रास्ते से निकल लिए.
हरियाणा के बल्लभगढ़ में बसपा कार्यकर्ताओं के बीच बाहर भीतर चली लाठियां और जमकर जूते @Mayawati @yadavakhilesh @BJP4India @myogiadityanath @Uppolice pic.twitter.com/gYmeFgdNAP