उत्तर प्रदेश के संभल में एक घर में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। आठ लोग घायल हैं। धमाका पटाखा कारोबारी साबिर अली के घर हुआ। मृतकों में साबिर की बीवी गुड्डो (45), बेटी अनम (17), पड़ोसी पप्पू की बेटी सुमैय्या (15) और जसवंत का छह महीने का बेटा ओम शामिल है।
धमाका मंगलवार (13 जून 2023) को हुआ। यह इतना जोरदार था कि साबिर का मकान पूरी तरह ढह गया। मलबा 500 मीटर दूर तक जाकर गिरा। एहतियातन पुलिस को आसपास के करीब 300 घर खाली कराने पड़े। साबिर अली को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया है कि घर में रखे आतिशबाजी की सामग्री स्टोर करके रखी हुईं थी। इसमें आग लगने के कारण विस्फोट हुए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला थाना क्षेत्र गुन्नौर का है। मंगलवार शाम लगभग 6 बजे साबिर के घर पर जोरदार ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की तीव्रता इतनी थी कि उसकी गूँज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। धमाके की चपेट में सबसे पहले साबिर की पत्नी और बेटी आए। दोनों की मौत पर ही मौत हो गई। साबिर के पड़ोस में एक बच्ची की भी मौत हो गई। घटनास्थल से उठा मलबा 500 मीटर दूर जा कर गिरा। इसकी चपेट में आने से ओम नाम के एक बच्चे की मौत हो गई।
दिनांक:13/06/2023 को जनपद संभल के अग्निशमन केंद्र गुन्नौर मोहल्ला सराय में, घर में रखे आतिशबाजी भंडारण में लगी आग को फायर सर्विस संभल द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ बुझा कर उसमें फंसे 08 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल कर उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया ।@Uppolice @UPGovt @ndmaindia pic.twitter.com/c1rSwGOTBj
— Fire & Emergency Services Uttar Pradesh Police (@fireserviceup) June 14, 2023
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची। राहत और बचाव कार्य शुरू हुए। कुल 8 घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया। एहतियातन साबिर के आसपास के लगभग 300 घरों को खाली करवाया गया। आसपास रहने वालों से गैस सिलेंडर भी घरों से बाहर निकाल कर खुले में रखने की अपील की गई। धमाके में साबिर का घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया है। पड़ोसियों के घरों को भी काफी नुकसान पहुँचा है। चश्मदीदों ने धमाके के बाद धुएँ के गुबार देखने की भी बात कही है।
थाना गुन्नौर क्षेत्रान्तर्गत पटाखों के भंडारण में आग लग जाने के कारण हुए विस्फोट में 03 लोगों की मृत्यु व कुछ लोगों के घायल होने तथा अभियुक्त साबिर अली को गिरफ्तार किए जाने के सम्बन्ध में #SPSambhal @chakreshm की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/8VrmekhkmP
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) June 13, 2023
संभल जिले के पुलिस अधीक्षक ने साबिर अली की गिरफ्तारी और उसके खिलाफ FIR दर्ज होने की जानकारी दी है। साबिर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए पटाखों को आवासीय इलाकों में स्टोर कर रखा था।