फैक्टचेकिंग नाम पर प्रोपेगेंडा फैलाना अब पुराना पैंतरा हो गया है। 13 जून 2023 को एक रिपोर्ट आई जिसमें दावा किया ग.ा कि अमेरिका में सौ फीसद फैक्ट चेकर सिर्फ डेमोक्रेट्स पार्टी के पक्ष में अपनी फैक्ट चेकिंग करते हैं। वहीं जो डोनेशन पिछले 4 साल में आया है वो भी 22, 683 डॉलर में से 22,580 डॉलर डेमोक्रेट्स के पास गया है, शेष रिपब्लिकन्स को।
अब इसी रिपोर्ट पर ट्विटर मालिक एलन मस्क ने रिप्लाई किया है। उन्होंने कहा, “ये तथाकथित फैक्टचेकर बहुत बड़े झूठे होते और बहुत पक्षपाती होते हैं।”
The so-called fact-checkers are huge liars and incredibly biased
— Elon Musk (@elonmusk) June 14, 2023
अब उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रिआएँ आ रही हैं। लेकिन भारतीय यूजर इसे सीधे ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर से जोड़ रहे हैं। एलन मस्क के ट्वीट के नीचे जुबैर के नाम के कई कमेंट हैं।
एक यूजर लिखते हैं, “ऐसा एक फैक्टचेक भारत में मोहम्मद जुबैर भी है।”
And one of them is @zoo_bear in India…
— Mukesh Pathak🍯FaBa🍯 (@MukeshPathakji) June 15, 2023
राजेश आचार्य बोलते हैं, “सही कह रहे हो। भारतीय तो इसके सबसे उत्कृष्ट उदाहरण मोहम्मद जुबैर को भी जानते हैं।”
True. Indians already know that from prime example of @zoo_bear
— Rajesh Acharya 🇨🇦 (@ra101) June 14, 2023
एक अन्य यूजर कहते हैं, “ओये मोहम्मद जुबैर तेरे बारे में बात हो रही है।”
दिलचस्प यह है कि एक तरफ जहाँ ट्विटर मालिक का इस प्रकार फैक्टचेकर्स के लिए का बयान आया है। वहीं इससे पहले 2021 में फेसबुक ने फैक्टचेकर्स के लिए स्वीकारा था कि फैक्ट चेक के नाम पर केवल लोगों की राय बनाने का काम हो रहा है। उन्होंने एक पत्रकार द्वारा किए गए केस पर सुनवाई के दौरान कहा था कि फैक्टचेक सिर्फ राय बनाते हैं जो अमेरिका के लोग पढ़ते और देखते हैं।