आदिपुरुष फिल्म के पर्दे पर आने के बाद जहाँ इसके डॉयलॉग्स और स्क्रीनप्ले के कारण फिल्म की फजीहत हुई। वहीं कास्टिंग को लेकर भी तमाम सवाल उठे। ऐसे में जब खबर आई कि नीतेश तिवारी भी रामायण पर एक फिल्म बनाने की सोच रहे हैं जिसमें राम-सीता का किरदार रणबीर-आलिया निभाएँगे तो इस पर एक्टर सुनील लहरी ने अपनी राय दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने कहा, “रणबीर, भगवान राम की भूमिका के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। लेकिन आलिया सीता के किरदार के साथ इंसाफ कर पाएँगी, इसमें थोड़ी शक है।”
उन्होंने कहा, “आलिया भी प्रतिभाशाली हैं, मगर मुझे लगता है कि अगर उन्होंने पाँच साल पहले सीता की भूमिका निभाई होती तो वे इस किरदार के साथ ज्यादा न्याय कर पातीं।” सुनील लहरी ने कहा कि उन्हें लगता है कि आलिया पिछले कुछ वर्षों में बदल गई हैं इसलिए वह पक्का नहीं कह सकते कि आलिया अब सीता के रूप में आकर्षक लगेंगी या नहीं।
सुनील लहरी ने बड़े पर्दे पर रामायण लाने की सोचने वालों को सुझाव देकर कहा कि बड़े पर्दे पर रामायण लाते समय उसका आधार न बदला जाए। रामायण का व्यवहार शालीन और सम्मानजनक ही होना चाहिए। इसके साथ नया संस्करण बनाते समय उसके साथ प्रयोग नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रामायण दिखाते हुए भाषा, पात्रों का चित्रण और दृश्य महाकाव्य के अनुरूप ही होना चाहिए। पात्रों को अच्छी तरह से परिभाषित किया जाना चाहिए। उनका शो रामायण के सार के प्रति सच्चा था। इसलिए सभी धर्मों, आयु समूहं और जनसांख्यिकी के लोग इससे जुड़े और पसंद किया।