Tuesday, September 17, 2024
Homeफ़ैक्ट चेकसोशल मीडिया फ़ैक्ट चेक'PM मोदी को फ्रांस ने दिया जो सर्वोच्च सम्मान, वो SRK और थरूर को...

‘PM मोदी को फ्रांस ने दिया जो सर्वोच्च सम्मान, वो SRK और थरूर को भी मिल चुका है’: सोशल मीडिया में कॉन्ग्रेस-AAP का प्रोपेगंडा, जानें सच

आम आदमी पार्टी भला इस झूठ को फैलाने में कैसे आगे रहती। AAP के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने अमित मालवीय को 'झूठ का सौदागर' बताते हुए शाहरुख़ खान और शशि थरूर को ये पुरस्कार मिलने का दावा किया।

फ्रांस दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहाँ के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया। फ्रेंच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया गया। नरेंद्र मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें ये सम्मान मिला है। ये सम्मान नागरिक या सैन्य सेवा में दिया जाता है। फ्रांस के सामाजिक या आर्थिक समर्थन के लिए किसी विदेशी को भी ये सम्मान दिए जाने का प्रावधान है। पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (Bastille Day) पर मुख्य अतिथि रहे।

हालाँकि, जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में अक्सर होता रहा है, इस सम्मान पर गर्व करने की बजाए सोशल मीडिया में प्रोपेगंडा फैलाने वाले कुछ लोगों ने दावा करना शुरू कर दिया कि ये सम्मान मिलना बड़ी बात नहीं है। इसके लिए तर्क दिए जाने लगे कि 10 लाख लोगों को ये सम्मान दिया जा चुका है। ये भी कहा जाने लगा कि ये सम्मान तो अभिनेता शाहरुख़ खान और पूर्व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री शशि थरूर को भी मिल चुका है।

कॉन्ग्रेस पार्टी के नेशनल मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए ये दावा किया।

यूपी कैडर के रिटायर्ड IPS अधिकारी विजय शंकर ने तो दावा कर दिया कि शाहरुख खान, शशि थरूर, मनीष अरोड़ा, रुचिर गुप्ता, कमल हासन, अमर्त्य सेन और जुबिन मेहता को भी ये सम्मान मिल चुका है।

आम आदमी पार्टी भला इस झूठ को फैलाने में कैसे आगे रहती। AAP के प्रवक्ता सर्वेश मिश्रा ने अमित मालवीय को ‘झूठ का सौदागर’ बताते हुए शाहरुख़ खान और शशि थरूर को ये पुरस्कार मिलने का दावा किया।

इसी तरह, देखिए कैसे कई अन्य सोशल मीडिया हैंडलों ने भी इस प्रोपेगंडा को आगे बढ़ाया:

फ्रांस में PM मोदी को जो सम्मान, वही SRK और शशि थरूर को भी मिला? जानें सच

अब आपको सच्चाई बताते हैं। असल में फ्रांस में ‘The National Order of the Legion of Honour’ सम्मान की 5 कैटेगरी है। इसे इसी तरह से समझ लीजिए जैसे भारत में पद्म पुरस्कार में पद्मश्री, पद्मभूषण और उससे ऊपर पद्मविभूषण आता है। फ्रांस के उक्त पुरस्कार की शुरुआत सन् 1802 में फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट ने की थी। इसे 5 हिस्सों में बाँटा गया है – Knight, Officer, Commander, Grand Officer और Grand Cross.

पहले तीन हिस्सों को जहाँ रैंक में गिना जाता है, वहीं उसके बाद से दोनों हिस्सों को टाइटल में गिना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जो सम्मान मिला, वो ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ का ‘ग्रैंड क्रॉस’ है, अर्थात ये फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान है। अब बात करते हैं शाहरुख़ खान और शशि थरूर की। शाहरुख़ खान को जुलाई 2014 में ‘Knight’ कैटेगरी में ये सम्मान मिला था, जो ‘द लीजन ऑफ ऑनर’ के 5 हिस्सों में सबसे निचला वाला है। फ्रेंच में इसे ‘Chevalier‘ कहा जाता है।

बता दें कि कॉन्ग्रेस सांसद शशि थरूर को भी अगस्त 2022 में यही सम्मान मिला था। इसके बावजूद कहा जा रहा है कि जो SRK और शशि थरूर को मिला था, वही सम्मान पीएम नरेंद्र मोदी को दिया गया। पीएम मोदी से पहले ये सम्मान सिर्फ 2 भारतीयों को मिला है – पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह (पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दादा) को 1930 में और कपूरथला के महाराजा जगतजीत सिंह को 1926 में मिला था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘हिंदुस्तान में रहना है तो, ख्वाजा-ख्वाजा कहना है’: गणेश पंडाल के आगे इस्लामी कट्टरपंथियों ने लगाए फिलीस्तीन जिंदाबाद के भी नारे, संदिग्ध को पुलिस...

UP के बलरामपुर में गणेश पंडाल के आगे मुस्लिम भीड़ ने फिलिस्तीन समर्थन के साथ लगाए हिंदुस्तान में रहना है तो ख्वाजा ख्वाजा कहना है जैसे नारे

शेख हसीना को हटाने की 2019 से ही चल रही थी साजिश, बांग्लादेश तख्तापलट में लगी थी कई अमेरिकी एजेंसियाँ: रिपोर्ट में दस्तावेजों के...

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाने की योजना 2019 में ही बन गई थी। अमेरिका की अलग-अलग एजेंसियाँ इस काम में लगाई गईं थी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -