Sunday, September 29, 2024
Homeराजनीति'दोगुना हो गया इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल फोन का निर्यात': PM मोदी ने 'सेमीकॉन इंडिया...

‘दोगुना हो गया इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल फोन का निर्यात’: PM मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2023’ का किया उद्घाटन, निवेश को मिलेगा बढ़ावा

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सिर्फ 2 वर्ष में भारत से इलेक्ट्रॉनिक निर्यात भी दोगुने से ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत में बने मोबाइल फोन का निर्यात भी दोगुना हो चुका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में गुजरात में ‘Semicon India 2023’ का उद्घाटन किया। इससे भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश बढ़ेगा और साथ ही इसकी कमी से जूझने के लिए भारत के पास क्षमता तैयार होगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी पिछले वर्ष सेमीकॉन इंडिया के पहले एडिशन में हिस्सा लिया था और तब चर्चा इस बात की थी कि भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर में क्यों इंवेस्ट करना चाहिए। लोग सवाल कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अब हम एक साल बाद मिल रहे हैं तो सवाल बदल गए हैं, अब कहा जा रहा है- Why not invest. बकौल पीएम मोदी, भारत की Democracy, भारत की Demography, भारत से मिलने वाला Dividend आपके बिजनेस को भी डबल-ट्रिपल करने वाला है। उन्होंने कहा कि 2014 में भारत का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन 30 बिलियन डॉलर से भी कम था, आज ये बढ़कर 100 बिलियन डॉलर को पार कर गया है।

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि सिर्फ 2 वर्ष में भारत से इलेक्ट्रॉनिक निर्यात भी दोगुने से ज्यादा हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत में बने मोबाइल फोन का निर्यात भी दोगुना हो चुका है। जो देश कभी मोबाइल फोन का आयातक था, वह अब दुनिया के बेस्ट फोन बना रहा था, उनका निर्यात कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि Health से लेकर agriculture और logistics तक smart technology के Use से जुड़े एक बड़े vision पर भारत काम कर रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, “आज भारत की Indian aspersions भारत के विकास को ड्राइव कर रही है। आज भारत, दुनिया का वह देश है जहां भीषण गरीबी तेजी से खत्म हो रही है। आज भारत वह देश है जहां Neo-middle क्लास तेजी से बढ़ रहा है। भारत का बढ़ता हुआ Neo-Middle Class, Indian Aspirations का पॉवरहाउस बना हुआ है। संभावनाओं से भरे भारत के इस scale के market के लिए आपको chip-making ecosystem का निर्माण करना है।”

उन्होंने कहा कि भारत को इस बात का भी एहसास है कि semiconductor सिर्फ हमारी ज़रूरत नहीं है। दुनिया को भी आज एक trusted, reliable chip supply chain की जरूरत है। दुनिया की सबसे बड़ी democracy से बेहतर भला ये trusted partner कौन हो सकता है? बकौल पीएम मोदी, जब आपसे कहते हैं कि Make in India तो इसमें ये बात भी शामिल है कि Make in India, make for the world

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जातिगत आरक्षण: जरूरतमंदों को लाभ पहुँचाना उद्देश्य या फिर राजनीतिक हथियार? विभाजनकारी एजेंडे का शिकार बनने से बचना जरूरी

हमें सोचना होगा कि जातिगत आरक्षण के जरिए क्या हम वास्तव में जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं या फिर हम एक नई जातिगत विभाजन की नींव रख रहे हैं?

इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरा ईरान! सेफ हाउस भेजे गए सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई: हिज्बुल्लाह चीफ से पहले हमास प्रमुख का भी...

ईरान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपात बैठक बुलाने की माँग की है ताकि मुस्लिम देशों को एकजुट किया जा सके।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -