बिहार के मोतिहारी जिले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम धर्मेंद्र कुमार है, जो मधुबनी में तैनात थे। 40 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी बीमार माँ के इलाज के लिए 15 दिनों की छुट्टी पर मोतिहारी आए थे। घटना बुधवार (6 सितंबर 2023) की है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बाकी आरोपितों की तलाश की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नयाका टोला की है। मृतक के भाई मनोेज ने बताया कि वो अपने भाई के साथ बीमार माँ का इलाज करवाने ट्रेन से पटना गए थे। बुधवार रात वो अपनी माँ और अपने भाई धर्मेंद्र के साथ हनुमान मंदिर के पास बाइक से अपने घर की तरफ लौट रहे थे।
इसी दौरान एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर 2 संदिग्ध बदमाश वहाँ पहुँचे। दोनों ने धर्मेंद्र की बाइक रुकवाई और सारे पैसे उन्हें देने के लिए दबाव बनाया। जब मनोज ने पैसे न होने की बात कही तो आरोपितों ने गोली मारने की धमकी दी। मनोज का दावा है कि इस दौरान 2 अन्य संदिग्ध भी मौके पर मौजूद थे, जो थोड़ी दूर पर खड़े थे।
मोतिहारी में SSB जवान की गोली मारकर हत्या। बेखौफ अपराधियों ने बरसाई गोली। नीतीश बाबू कुर्सी कहे नही छोड़ देते हैं आप? अब तो मान लीजिये की आप टोटली फेल हो चुके है। @samrat4bjp भैया को कमान दे दीजिए। @BJP4Bihar @BJP4India @iChiragPaswan pic.twitter.com/GINXgds8E9
— संजीव जयहिंद🇮🇳सनातनी🇳🇵🇳🇵🇳🇵 (@SanjeevJayhind_) September 7, 2023
बताया जा रहा है कि थोड़ी ही देर में एक बदमाश ने धर्मेंद्र को निशाना बनाकर गोली मार दी। गोली SSB जवान की बाँह में लगी और वो जमीन में गिर पर छटपटाने लगे। मौका देखकर दोनों बदमाश वहाँ से भाग निकले। मनोज का आरोप है कि पुलिस घटनास्थल पर लगभग आधे घंटे बाद आई।
मृतक के भाई का कहना है कि उन्होंने पुलिस को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रुके। पुलिस की गाड़ी को भी मृतक के भाई ने बीच सड़क पर खड़े होकर रोका। पुलिस की गाड़ी से मनोज अपने भाई को लेकर मोतिहारी के रहमानिया मेडिकल सेंटर पहुँचे। डॉक्टरों ने घायल का इलाज शुरू किया, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा चिरैया थाना अंतर्गत हुए एस•एस•बी• जवान की हत्या के घटनास्थल का निरीक्षण; आवश्यक करवाई हेतु दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही, 4 घंटे के भीतर त्वरित करवाई करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी की गिरफ्तारी; शेष के विरुद्ध छापामारी जारी है।@bihar_police… pic.twitter.com/LeSoBAkgKt
— MOTIHARI POLICE (@motihari_police) September 7, 2023
मृतक जवान बिहार के ही जिला मधुबनी में तैनात थे। वह मूल रूप से घोड़ासहन थाना क्षेत्र के सेखौन बगहा गाँव के निवासी थे। धर्मेंद्र 18 और 15 साल की 2 बेटियों के साथ 14 वर्षीय एक बेटे के पिता थे। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार करने का दावा किया है। साथ ही अन्य संदिग्धों की तलाश जारी होने की जानकारी दी है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।