Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'आपके नेतृत्व में आगे बढ़ेगा देश': G20 के सफल आयोजन के बाद शाहरुख़ खान...

‘आपके नेतृत्व में आगे बढ़ेगा देश’: G20 के सफल आयोजन के बाद शाहरुख़ खान ने PM मोदी को दी बधाई, बोले – आज हर देशवासी के हृदय में गौरव और सम्मान

शाहरुख़ खान ने लिखा, "सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं बल्कि एकता के साथ आगे बढ़ेंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।"

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच शाहरुख खान ने G20 समिट की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एकता के साथ आगे बढ़ेगा।

G20 की सफलता को लेकर पीएम मोदी को बधाई देने के लिए शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रिपोस्ट किया। इस वीडियो में जी20 की बैठक, डिक्लरेशन, डिनर समेत अन्य चीजों को दिखाया गया है। 

अपने पोस्ट में शाहरुख ने लिखा है, “भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ। इस आयोजन ने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं बल्कि एकता के साथ आगे बढ़ेंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।”

इससे पहले अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो शेयर उन्हें बधाई दी थी। साथ ही जी-20 को लेकर की गई तैयारियों पर उन्होंने लिखा था, “जय जय भारतम्! जब कोई G20 शिखर सम्मेलन के लिए की गई विस्तृत तैयारियों को देखता है तो उसे यही अनुभूति होती है। हाई टेक, नए युग की तरह, पूरी तरह विश्व स्तरीय लेकिन हमारी सभ्यतागत मूल्यों, संस्कृति और समृद्ध विरासत से परिपूर्ण। यह वह भारत है जिसे हम चाहते हैं कि दुनिया देखे, अपनाए और उससे जुड़े।”

अनुपम खेर ने यह भी लिखा था, “यह सब कुछ थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा। लेकिन दुनिया भारत और भारतीयता के बारे में जो यादें और धारणा अपने साथ लेकर जाएगी वह हमेशा के लिए रहेगी। G20 का इतना लोकतंत्रीकरण पहले कभी नहीं हुआ। पूरे भारत में लगभग 60 शहर और 210 से अधिक बैठकें। प्रधानमंत्री ने जनभागीदारी के संबंध में बात की है। यह सबका G20 बन गया है। क्योंकि बीते एक साल में भारत के हर कोने ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की है। यह हमारा स्वर्णिम समय है। भारत का भविष्य उज्ज्वल और चमकदार है। बधाई और शुभकामनाएँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -