भारतीय सेना की 6 साल की फिमेल डॉगी ‘केंट’ ने सेना के एक जवान की जान बचाते हुए अपना बलिदान दे दिया। मंगलवार (12 सितंबर, 2023) को ’21 आर्मी डॉग यूनिट’ की केंट जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सुदूर गाँव में आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी की मदद कर रही थी।
PRO डिफेंस जम्मू के मुताबिक, राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान केंट आतंकवादियों की गोलियों से अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुई। भारतीय सेना अपनी इस बलिदानी साथी ‘केंट’ को श्रद्धांजलि दे रही है। जहाँ सेना ने एक वीडियो के जरिए ‘केंट’ की बहादुरी को याद किया तो वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग इस बहादुर फीमेल डॉग की सराहना कर रहे हैं।
#WATCH | Indian Army dog Kent, a six-year-old female labrador of the 21 Army Dog Unit laid down her life while shielding its handler during the ongoing Rajouri encounter operation in J&K. Kent was leading a column of soldiers on the trail of fleeing terrorists. It came down under… pic.twitter.com/ZQADe50sWK
— ANI (@ANI) September 13, 2023
ADGP जम्मू मुकेश सिंह के मुताबिक, सोमवार शाम (11 सितंबर, 2023) को सुरक्षा बलों ने राजौरी जिले के नजदीकी तेरयाथ इलाके में संदिग्ध आतंकियो पर गोलाबारी करने के बाद घेराबंदी की थी। इस दौरान तलाशी अभियान भी चलाया गया और मौके से आतंकियों के छोड़े मोबाइल चार्जर सहित अन्य सामान बरामद किए गए।
One terrorist killed. One army jawan martyred, three others including one police SPO injured in the ensuing encounter in Narla area of Rajouri district.
— ADGP Jammu (@igpjmu) September 12, 2023
उन्होंने बताया कि मंगलवार को नरेला इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ने के लिए फिर से तलाशी अभियान चलाया था। इस इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी को मार गिराया गया। वहीं सेना के एक जवान की जान चली गई और एक पुलिस एसपीओ सहित तीन अन्य घायल हो गए।
केंट के बलिदान पर उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा, “सबसे बड़ी चीज यही है इंसान हो या जानवर हो – हमारे में जो एक अपनापन आता है और जो एक हमारा आपसी तालमेल है, वो हमेशा बना रहता है। इसलिए, हमारे केंट ने अपनी पूरी जी-जान लगाई और ये यकीन किया कि वो उनके हैंडलर को बचा सकें। इसी वजह से वो सबसे पहले आगे गए और उन्होंने आतंकी पर अटैक किया।”
#WATCH | On Rajouri encounter, the passing away of Indian Army dog Kent to save the life of his handler and terrorists incidents in Jammu region, Northern Army Commander Lieutenant General Upendra Dwivedi
— ANI (@ANI) September 13, 2023
"…Pakistan is trying to send foreign terrorists to create disturbance in… pic.twitter.com/OGQA065fJO
जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी घटनाओं पर उन्होंने कहा, “पाकिस्तान भारत में अशांति पैदा करने के लिए विदेशी आतंकवादियों को भेजने की कोशिश कर रहा है। इस साल जम्मू-कश्मीर में 2.25 करोड़ पर्यटकों के आने की उम्मीद है और पाकिस्तान ऐसा होने से रोकने की कोशिश कर रहा है। हम पाकिस्तान को सफल नहीं होने देंगे।”
सोशल मीडिया पर भी छाई केंट
सोशल मीडिया पर भी केंट की बहादुरी और उसके बलिदान के कसीदे पढ़े जा रहे हैं।
एक्स हैंडल ने ट्वीट किया, “21 आर्मी डॉग यूनिट के बहादुर कैनाइन योद्धा केंट ने आज 12 सितंबर 2023 को राजौरी, जम्मू-कश्मीर में चल रहे ओपी सुजलीगला में सेवा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया। छह साल की मादा लैब्राडोर भागते हुए आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी। कैनाइन इंडियन ब्रेव भारी दुश्मन की गोलीबारी में फँस गई और उसने अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी। चार पैरों वाली योद्धा के राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को याद करें।”
My heartfelt salute to you Brave Yodha Kent. As usual as a soldier and canine, you served beyond the call of duty and made the ultimate sacrifice. You will remain 'Man's best Friend' forever
— Lt Gen PR Kumar (Retd) (@LtGenPRKumarRe1) September 12, 2023
पूर्व सेना उड्डयन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल पीआर कुमार (Lt Gen PR Kumar) ने भी डॉगी ‘केंट’ को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया, “बहादुर योद्धा केंट, आपको मेरा दिल से सलाम। हमेशा की तरह एक सैनिक और Canine (डॉग) की तरह आपने कर्तव्य की सीमा से परे सेवा की और सर्वोच्च बलिदान दिया। आप हमेशा ‘इंसान के सबसे अच्छे दोस्त’ बने रहेंगे।”
एक्सल ने भी दिया था बलिदान
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शनिवार (30 जुलाई, 2022) को आतंकियों को पकड़ने के ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना के खोजी कुत्ते ‘एक्सल (Axel)’ ने भी बलि्दान दिया था। वो 29 राष्ट्रीय रायफल में तैनात थी। आतंकियों ने उनके सिर पर गोली मारी थी।
Baramulla, J&K | Last respects being paid to the Indian Army's dog, Axel, who lost its life in action after being hit by a bullet in an operation yesterday pic.twitter.com/72Wjx1XAEg
— ANI (@ANI) July 31, 2022
सेना में दिए गए उसके योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में फोर्स कमांडर ने श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया। बता दें कि बारामुला ऑपरेशन के दौरान एक्सल की भूमिका काफी अहम रही थी। अपने बलिदान के वक्त एक्सल की उम्र महज दो साल ही थी।