केरल के कोल्लम में भारतीय सेना के जवान पर हमला किया गया है। हमलावरों में 6 अज्ञात बदमाश शामिल थे। साथ ही पीड़ितों की पीठ की तरफ जबरन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) का नाम लिख दिया गया, जो कि एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है। भारतीय सेना के जवान शीने कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। ये घटना रविवार (24 सितंबर, 2023) की रात की है। पीड़ित के घर के पास ही एक रबड़ का जंगल है, जहाँ ये घटना हुई।
शीने कुमार ने बताया कि एक टेप की मदद से उनके हाथ बाँध दिए गए थे और पीठ पर पेण्ट का इस्तेमाल कर के PFI लिख दिया गया। इस मामले में धारा-143 (गैर-कानूनी जनसमूह का जुटान), 147 (दंगा), 323 (जानबूझकर चोट पहुँचाना), 341 (किसी को गलत तरीके से रोकना) और 153 (दंगे भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत FIR दर्ज की गई है। ये घटना तब हुई है, जब उसी दिन ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने केरल में PFI के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
PFI के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क पर प्रहार करने के लिए ED कार्रवाई कर रही है। एर्नाकुलम, मल्ल्पुरम, वायनाड और थ्रिस्सूर जिलों में ये रेड डाली गई। इस दौरान CRPF और केरल पुलिस के अधिकारी भी ED के साथ रहे। इसी साल जनवरी में NIA (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) ने PFI के मोहम्मद सादिक को कोल्लम से ही गिरफ्तार किया था। आतंकियों ने RSS नेताओं के डिटेल्स भी जमा कर रखे थे, ताकि उन्हें निशाना बनाया जा सके। फरवरी 2020 में सामने आया था कि नेताओं के डिटेल्स लीक करने वालों में इडुक्की का एक पुलिस कॉन्स्टेबल PK अनस शामिल था।
Army personnel allegedly attacked by PFI men in Kerala's Kollam. #Kerala #Kollam #Army #PFI
— Republic (@republic) September 25, 2023
WATCH #LIVE only here-https://t.co/2iU953fVTX pic.twitter.com/2aD4wxN9Zm
ये घटना कोल्लम के कडाईक्कल स्थित चनाप्पारा इलाके में हुई है। जवान की पीठ पर PFI लिखे जाने की तस्वीरें भी सामने आई हैं। इससे पहले बुरी तरह उसकी पिटाई भी की गई। हलवील शीने राजस्थान में तैनात भारतीय सेना के ‘इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड मेकैनिकल (EME) कैडर’ में तैनात है। उसे कोल्लम स्थित उसके घर से 2 लोग उठा कर ले गए, उसके बाद इस घटना को अंजाम दिया। उसे पीछे से लात मारी गई। पीड़ित ने कहा है कि वो इस घटना को लेकर पेंगोडे स्थित मिलिट्री स्टेशन में शिकायत करेगा।